Hazaribagh Crime: अंतरराज्यीय अफीम तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 700 ग्राम अफीम और एक लाख कैश के साथ पांच अरेस्ट

Hazaribagh Crime: हजारीबाग पुलिस ने अंतरराज्यीय अफीम तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. 700 ग्राम अफीम और एक लाख कैश के साथ पुलिस ने पांच तस्करों को अरेस्ट कर लिया है.

By Guru Swarup Mishra | January 7, 2025 6:53 PM
an image

Hazaribagh Crime: हजारीबाग, शंकर प्रसाद-अंतरराज्यीय अफीम तस्कर गिरोह के पांच सदस्यों को हजारीबाग पुलिस ने एक लाख कैश के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में केरेडारी थाना क्षेत्र के बिलारी हवाई गांव के बैजनाथ महतो (पिता तुलसी महतो), चतरा सिमरिया के इचाक खुर्द निवासी जागेश्वर डांगी (पिता पूरन डांगी), उत्तर प्रदेश के सजहापुर के अलालागंज निवासी अतीक अली (पिता मजनून अली), काट थाना क्षेत्र के काट गांव निवासी मोहम्मद अफनान (पिता निसार अहमद) और सनर (पिता अलीराज) शामिल हैं. पकड़े गए आरोपियों के पास से एक लाख कैश, 700 ग्राम अफीम, एक कार, एक मोटरसाइकिल और चार मोबाइल जब्त किया गया है.

जा रहा था उत्तर प्रदेश के तस्करों को सप्लाई करने


बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गयी. उन्हें सूचना मिली थी की केरेडारी तरेशा से मनातू रोड से एक बाइक सवार अफीम लेकर गुजर रहा है. इसलिए इस मार्ग में वाहन चेकिंग शुरू की गयी. इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल सवार इसी मार्ग से आ रहा था. उसे रोकने का इशारा किया गया तो वह भागने लगा. पुलिस ने उसे पीछा कर मोटरसाइकिल सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया. मोटरसाइकिल की डिक्की की तलाशी करने पर एक लाख रुपए कैश और 700 ग्राम अफीम मिला. उसने अपना नाम बैजनाथ महतो बताया. पूछताछ करने पर उसने पुलिस को जानकारी दी कि वह चतरा के सिमरिया के इचाक खुर्द के जागेश्वर दांगी से अफीम लेकर जा रहा था. अफीम उत्तर प्रदेश से आए अतीक अली, मो अफनान और सनर को सप्लाई करना था.

यूपी के अफीम तस्कर चौपारण में कर रहे थे इंतजार


एसडीपीओ पवन ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर यूपी से आए अफीम तस्करों को कार सहित चौपारण से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में अपना नाम और पता की जानकारी दी. इनमें अतीक अली, मो अफनान और सनर शामिल हैं.

छापेमारी दल में शामिल पदाधिकारी


बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार, केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार, केरेडारी के सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार समेत सशत्र बल शामिल थे.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Cabinet: झारखंड में 24 फरवरी से 27 मार्च तक बजट सत्र, हेमंत सोरेन कैबिनेट ने नौ प्रस्तावों पर लगायी मुहर

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version