कोयला चोरी मामले में चालक को भेजा जेल

कोयला चोरी का मामला

By PankajKumar Pathak | September 16, 2020 4:00 AM
an image

हजारीबाग : सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र की झारखंड उत्खनन परियोजना से अवैध रूप से कोयला चोरी मामले में मंगलवार को पुलिस ने ट्रक चालक दशरथ यादव, कोयला लोड ट्रक, गाड़ी मालिक शंकर सिंह, पेलोडर, पेलोडर ऑपरेटर श्याम सुंदर महतो व कोयला तस्कर गणेश साव पर मामला दर्ज किया.

पुलिस ने ट्रक चालक को जेल भेज दिया. पूछताछ के दौरान चालक ने कोयला चोरी में संलिप्त लोगों के नाम की जानकारी दी है. ओपी प्रभारी पशुपति नाथ राय ने कहा कि सीसीएल परियोजना से अवैध तरीके से कोयला कारोबार करने वालों को पुलिस किसी भी हाल में नहीं छोड़ेगी. गाैरतलब हो कि सोमवार सुबह परियोजना के सुरक्षा कर्मी निरंजन प्रसाद प्रथम पाली में पुराना चेक पोस्ट के पास ड्यूटी पर तैनात था.

कोल डंप से स्टीम कोयला लोड कर ट्रक (जेएच 02एजे 4275) चेक पोस्ट के पास पहुंचा. ट्रक चालक दशरथ यादव से कोयला से संबंधित पेपर मांगा. चालक ने कोयला के एक भी पेपर नहीं दिया. इसके बाद परियोजना के कई चेक पोस्ट पर वाहन के इंट्री होने की जांच की गयी, लेकिन वाहन को कही भी इंट्री नहीं मिली.

सुरक्षा विभाग ने घटना की जानकारी ओपी पुलिस को दी. पुलिस घटना स्थल पहुंच कर ट्रक व चालक को अपने कब्जे में ले लिया.

posted by : sameer oraon

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version