Hazaribagh Crime: कार से ढाई करोड़ की अफीम और 29 लाख कैश जब्त, चतरा का तस्कर अरेस्ट

Hazaribagh Crime: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले नशे के खिलाफ हजारीबाग पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बड़ी मात्रा में अफीम के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर रांची में छापेमारी की गयी. गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है.

By Guru Swarup Mishra | November 8, 2024 6:23 PM
an image

Hazaribagh Crime: हजारीबाग, शंकर प्रसाद-हजारीबाग पुलिस ने कार से 2.5 करोड़ रुपए की अफीम और 29 लाख रुपए कैश के साथ एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया तस्कर चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के लमटा गांव का विजय कुमार (पिता जगरनाथ साव) है. इसकी निशानदेही पर रांची में छापेमारी की गयी. गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस को बताया कि वह खूंटी से अफीम उठाता था और पंजाब एवं हरियाणा में उसकी सप्लाई करता था. ये जानकारी एसपी अरविंद कुमार सिंह ने दी.

पुलिस ने कार को पीछा कर रुकवाया


पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार से भारी मात्रा में अफीम लेकर तस्कर दिल्ली-कोलकाता हाइवे से बिहार की ओर जा रहा है. इसके आधार पर बरही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल के नेतृतव में चौपारण थाना क्षेत्र के केंदुआ मोड़ के समीप सभी वाहनों की सघन जांच की जाने लगी. इसी क्रम में कार (पीबी-11 डीसी-8302) को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखते ही चालक तेजी से वाहन भगाने लगा. पुलिस ने पीछा कर वाहन को रुकवाया. इसके बाद पुलिस ने कार की जांच की.

तस्कर की निशानदेही पर रांची में छापेमारी


कार की सीट के नीचे पांच पैकेट, चेचिस की दोनों ओर बनाए गए स्पेशल बॉक्स से 16 पैकेट अफीम जब्त की गयी. वाहन चला रहे चालक को पुलिस ने पकड़ लिया. जब्त अफीम की पुलिस ने डीडी कीट से जांच करायी. गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर रांची में छापेमारी की गयी. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के जानकी नगर रोड नंबर-06 स्थित आवास में छापामारी के दौरान 29 लाख तीन हजार एक सौ 80 रुपए, एक क्रेटा कार और एक बुलेट जब्त की गयी है.

पंजाब, हरियाणा और झारखंड की कई जगहों पर छापेमारी


एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ने जानकारी दी कि उसने अफीम का उठाव खूंटी जिले से किया था. अफीम को हरियाणा और पंजाब में सप्लाई करना था. तस्कर की निशानदेही पर पंजाब, हरियाणा और झारखंड के खूंटी और रांची में छापेमारी की गयी. इसमें 48.184 किग्रा अफीम (अनुमानित मूल्य दो करोड़ 40 लाख दो हजार), कैश 29 लाख तीन हजार एक सौ अस्सी रुपए, एक कार, एक क्रेटा कार, एक बुलेट, एक आईफोन और एक रियलमी का मोबाइल बरामद हुआ है.

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: पीएम मोदी का रांची में भव्य रोड शो, 501 ब्राह्मण शंखध्वनि से देंगे आशीर्वाद

Also Read: लोहरदगा में बोले राहुल गांधी- संविधान को फाड़ कर फेंकना चाहती है BJP, दी यह पांच गारंटी

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version