हजारीबाग नवोदय विद्यालय में कक्षा 11वीं में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, 12 जुलाई को होगी प्रवेश परीक्षा

Hazaribagh News: हजारीबाग के जवाहर नवोदय विद्यालय बोंगा में एडमिशन प्रक्रिया चल रही है. इसकी प्रवेश परीक्षा 12 जुलाई को होगी, जिसके लिए इच्छुक स्टूडेंट्स 11 जुलाई तक फॉर्म भर सकते हैं. एग्जाम में पास होने वाले विद्यार्थियों का ही एडमिशन होगा. स्टूडेंट्स एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भी जमा कर सकते हैं.

By Rupali Das | June 26, 2025 11:57 AM
an image

Hazaribagh News| हजारीबाग, आरिफ: हजारीबाग जिले में इचाक प्रखंड के बोंगा स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय की 11वीं कक्षा में नामांकन को लेकर प्रवेश परीक्षा 12 जुलाई को होगी. इसे लेकर प्राचार्य विनोद कुमार पांडे ने डीईओ प्रवीण रंजन को पत्र देकर अधिक से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा है.

साइंस एवं आर्ट्स में होगा एडमिशन

बता दें कि प्रवेश परीक्षा के माध्यम से विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में साइंस एवं आर्ट्स के विद्यार्थियों का नामांकन लिया जायेगा. प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी स्कूल से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. विद्यार्थियों को 11 जुलाई तक आवेदन फार्म भरने की छूट मिली है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ऑनलाइन फॉर्म भी उपलब्ध

वहीं, इस दौरान विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की सुविधा का भी ख्याल रखा गया है. इच्छुक लोगों के लिए स्कूल के वेबसाइट पर भी आवेदन फॉर्म उपलब्ध किया गया है. जिले के अंतर्गत सभी माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थी को फॉर्म भरने की अनुमति है. इससे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को लाभ मिल सकेगा. प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थी का नामांकन लिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें सरायकेला में ओडिशा के कारीगरों ने तैयार किया प्रभु जगन्नाथ का रथ, 27 जून को निकलेगी ऐतिहासिक रथयात्रा

नेतरहाट आवासीय विद्यालय में भी हो रहा एडमिशन

इधर, नेतरहाट आवासीय विद्यालय में भी एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 जुलाई है. वहीं, 21 जुलाई से आवेदक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसकी प्रवेश परीक्षा 27 जुलाई को होगी. इसके लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं. इच्छुक आवेदक जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें

RIMS ने 65 साल पुरानी बिल्डिंग की मरम्मत के लिए दोबारा लिखा पत्र, स्वास्थ्य विभाग से की यह मांग

Rath Yatra 2025: हरिभंजा में कल निकलेगी प्रभु जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा, 250 साल पुरानी है परंपरा

झारखंड के 15 प्रवासी मजदूर दुबई में फंसे, खाने-पीने का संकट, सरकार से लगाई मदद की गुहार

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version