Hazaribagh News: कंजन वरवा ने संभाला अपर आयुक्त का पदभार, बीते 6 महीने से खाली था पद
Hazaribagh News : राज्य-कर विभाग हजारीबाग प्रमंडल में अपर आयुक्त (अपील) के पद पर कंजन वरवा की पोस्टिंग की गयी. आज 23 जून को उन्होंने पदभार ग्रहण किया. मालूम हो 31 जनवरी 2025 को सुषमा सिन्हा की सेवानिवृत्ति के बाद से अपर आयुक्त (अपील) का पद छह महीने से खाली था.
By Dipali Kumari | June 23, 2025 2:05 PM
Hazaribagh News| हजारीबाग, आरिफ : राज्य-कर विभाग हजारीबाग प्रमंडल में अपर आयुक्त (अपील) के पद पर कंजन वरवा की पोस्टिंग की गयी. आज 23 जून को उन्होंने पदभार ग्रहण किया. कार्यालय पहुंचते ही कंजन वरवा का अधिकारी एवं कर्मियों ने स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यालय में अपील से जुड़े आवेदन का निपटारा समय सीमा पर पूरा किया जायेगा.
6 महीने से खाली था पद
मालूम हो 31 जनवरी 2025 को सुषमा सिन्हा की सेवानिवृत्ति के बाद से अपर आयुक्त (अपील) का पद छह महीने से खाली था. पद खाली रहने के कारण कार्यालय का कामकाज काफी प्रभावित हो रहा था. साथ ही आवेदक भी काफी परेशान थे.
कंजन वरवा धनबाद प्रमंडल में अपर आयुक्त (अपील) के पद पर कार्यरत हैं. इसके अलावा उन्हें संथाल परगना प्रमंडल दुमका में अपर आयुक्त (अपील) का प्रभार मिला है. विभागीय आदेश के बाद कंचन वरवा को हजारीबाग प्रमंडल का भी अपर आयुक्त (अपील) का प्रभारी बनाया गया है.