Hazaribagh News: कंजन वरवा ने संभाला अपर आयुक्त का पदभार, बीते 6 महीने से खाली था पद

Hazaribagh News : राज्य-कर विभाग हजारीबाग प्रमंडल में अपर आयुक्त (अपील) के पद पर कंजन वरवा की पोस्टिंग की गयी. आज 23 जून को उन्होंने पदभार ग्रहण किया. मालूम हो 31 जनवरी 2025 को सुषमा सिन्हा की सेवानिवृत्ति के बाद से अपर आयुक्त (अपील) का पद छह महीने से खाली था.

By Dipali Kumari | June 23, 2025 2:05 PM
an image

Hazaribagh News| हजारीबाग, आरिफ : राज्य-कर विभाग हजारीबाग प्रमंडल में अपर आयुक्त (अपील) के पद पर कंजन वरवा की पोस्टिंग की गयी. आज 23 जून को उन्होंने पदभार ग्रहण किया. कार्यालय पहुंचते ही कंजन वरवा का अधिकारी एवं कर्मियों ने स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यालय में अपील से जुड़े आवेदन का निपटारा समय सीमा पर पूरा किया जायेगा.

6 महीने से खाली था पद

मालूम हो 31 जनवरी 2025 को सुषमा सिन्हा की सेवानिवृत्ति के बाद से अपर आयुक्त (अपील) का पद छह महीने से खाली था. पद खाली रहने के कारण कार्यालय का कामकाज काफी प्रभावित हो रहा था. साथ ही आवेदक भी काफी परेशान थे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

इन पदों पर भी कार्यरत है कंचन वरवा

कंजन वरवा धनबाद प्रमंडल में अपर आयुक्त (अपील) के पद पर कार्यरत हैं. इसके अलावा उन्हें संथाल परगना प्रमंडल दुमका में अपर आयुक्त (अपील) का प्रभार मिला है. विभागीय आदेश के बाद कंचन वरवा को हजारीबाग प्रमंडल का भी अपर आयुक्त (अपील) का प्रभारी बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें

Admission : नेतरहाट समेत चार आवासीय विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानिये कैसे मिलेगा एडमिशन

Hazaribagh News: चैन की नींद सो रहे थे पति-पत्नी, अचानक गिरा घर का छत, दबकर दंपति की मौत

झारखंड के सुदूर गांवों में पर्दे से बाहर निकलकर आत्मनिर्भरता की कहानियां लिख रहीं महिलायें

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version