Hazaribagh News: एकतरफा प्यार में प्रेमी के घर जाकर लगायी आग, रिम्स रेफर

Hazaribagh News: हजारीबाग जिले में एकतरफा प्यार में एक युवती शादी का प्रस्ताव लेकर पड़ोस के युवक के घर गयी. शादी करने से इनकार करने पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा ली. उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है.

By Guru Swarup Mishra | January 12, 2025 9:19 PM
an image

Hazaribagh News: हजारीबाग-हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के रोमी गांव में एकतरफा प्यार में प्रेमिका ने रविवार की शाम करीब सात बजे प्रेमी के घर जाकर खुद को आग लगा ली. वह पहले से शरीर पर केरोसिन तेल उड़ेल कर युवक के घर शादी का प्रस्ताव लेकर गयी थी. युवक के घरवाले ने जब उससे शादी करने से इनकार कर दिया, तो उसने आग लगा ली. आसपास के लोगों ने कंबल डालकर आग बुझाने की कोशिश की. गंभीर रूप से झुलसी प्रेमिका को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (हजारीबाग) लाया गया. वहां चिकित्सकों ने युवती की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया.

दिल्ली अंडर 19 क्रिकेट टीम का सदस्य है युवक


पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि मामला एकतरफा प्यार से जुड़ा प्रतीत होता है. जिस युवक से वह प्यार करती है, वह पिछले तीन साल से दिल्ली में रह रहा है. वह दिल्ली अंडर 19 क्रिकेट टीम का सदस्य है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

शादी करने से इनकार करने पर लगा ली आग

रोमी गांव के लोगों ने बताया कि पिछले आठ साल से युवती पड़ोस के युवक को पसंद करती थी. उसने अपने घरवालों पर कई बार उस युवक से शादी कराने के लिए दबाव डाला था, लेकिन उसके घरवाले इस शादी से इनकार कर रहे थे. रविवार को युवती सुबह शादी का प्रस्ताव लेकर प्रेमी के घर गयी थी. उस समय गांव के लोग और मुखिया ने युवती का समझा बुझाकर वापस भेज दिया. युवती दोबारा शाम सात बजे अपने शरीर पर केरोसिन उड़ेल कर माचिस लेकर युवक के घर पहुंची. युवक के घरवालों से उसने जल्द शादी करने के लिए कहा. युवक के परिजनों ने जब साफ कहा कि वह अपने बेटे की शादी नहीं करेंगे, तो युवती ने आग लगा ली.

ये भी पढ़ें: झारखंड में भाकपा माओवादियों की साजिश फिर नाकाम, जंगल से छह तीर आईईडी बरामद

ये भी पढ़ें: पूर्व सैनिक महासम्मेलन में बोले राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, आज भी समाज के गौरव हैं पूर्व सैनिक

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version