हजारीबाग. सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (केंद्रीय माल एवं सेवा कर) के हजारीबाग क्षेत्रीय कार्यालय ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 379 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह किया है. क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत हजारीबाग के अतिरिक्त चतरा व कोडरमा जिले भी शामिल हैं. यह जानकारी सहायक आयुक्त राज कुमार प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में तीनों जिलों से केंद्रीय माल व सेवा कर के रूप में 335 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था. इसकी तुलना में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 44 करोड़ रुपये का अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है. सहायक आयुक्त ने बताया कि हजारीबाग में सेंट्रल जीएसटी का अपना कार्यालय भवन नहीं है. शहर के जुलूस पार्क स्थित एक गली में किराये के मकान पर क्षेत्रीय कार्यालय का संचालन हो रहा है. उन्होंने कहा कि अपना कार्यालय भवन परिसर नहीं होने के कारण अधिकारियों को चेकिंग के दौरान जब्त किये गये छोटे-बड़े वाहनों को सुरक्षित खड़ा करने में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
संबंधित खबर
और खबरें