हजारीबाग के डुमरौन गांव में क्यों भड़की हिंसा? दिन भर क्या-क्या हुआ, देखें PHOTO और Video
Hazaribagh Riots: झारखंड के हजारीबाग जिले में महाशिवरात्रि के दिन दो समुदायों में हिंसा भड़क उठी. इसमें दर्जनों लोग घायल हो गये. कई वाहनों को जला दिया गया. जानें दिन भर क्या-क्या हुआ और अब क्या है स्थिति?
By Mithilesh Jha | February 26, 2025 7:58 PM
Hazaribagh Riots| इचाक (हजारीबाग), रामशरण शर्मा : हजारीबाग जिले इचाक थाना क्षेत्र के डुमरौन गांव में बुधवार को अचानक हिंसा भड़क उठी. जमकर पत्थरबाजी हुई. कई बाईक को आग के हवाले कर दिया गया. कई लोग पत्थरबाजी में घायल हो गये. आखिर ये घटना हुई क्यों? दरअसल, बुधवार को डुमरौन गांव के हिंदुस्तान चौक पर एक लोहे के पोल पर भगवा ध्वज लगा था. महाशिवरात्रि के लिए बुधवार (26 फरवरी 2025) को सुबह करीब 9 बजे कुछ लोग लाउडस्पीकर लगाने पहुंचे. दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. कुछ लोगों के बीच कहा-सुनी हो गयी.
थाना प्रभारी कर रहे थे वार्ता, तभी शुरू हो गयी पत्थरबाजी
इसी बीच, कुछ लोगों ने कहा-सुनी की सूचना इचाक थाना को दी. सूचना पाकर निवर्तमान थाना प्रभारी संतोष कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. दोनों समुदाय के लोगों के साथ बातचीत चल रही थी. बीच का रास्ता निकालने की कोशिश हो ही रही थी कि कुछ उपद्रवियों ने उर्दू स्कूल की छत से पत्थरबाजी शुरू कर दी. पत्थरबाजी में सड़क पर खड़े दर्जनों लोग घायल हो गये.
पुलिस दो समुदायों को समझाती रही, उपद्रवियों ने कर दी आगजनी
इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी दोनों समुदाय के लोगों को समझती रही. इस बीच मौका पाकर उपद्रवियों ने सड़क किनारे खड़ी तीन मोटरसाइकिल और एक कार को जला दिया. तीनों वाहन धू-धूकर जलने लगे. एक मोटरसाइकिल और एक ऑटो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. एक मोटरसाइकिल को कुआं में फेंक दिया. आगजनी की घटना सुबह करीब 10:00 बजे हुई.
इचाक के डुमरौन गांव में लाउडस्पीकर लगाने को लेकर 2 समुदायों में हुई हिंसक झड़प, पत्थरबाजी
उपद्रवियों ने 3 मोटरसाइकिल और एक कार को जलाया, एक मोटरसाइकिल और एक ऑटो को किया क्षतिग्रस्त
शिवरात्रि के लिए हिंदुस्तान चौक पर पोल में लाउडस्पीकर बांधने गये लोगों को रोके जाने के बाद हुई हिंसा
इस बीच, लगभग एक घंटे तक दोनों पक्षों में जमकर हिंसक झड़प हुई. स्थिति सामान्य नहीं होने के कारण निवर्तमान थाना प्रभारी संतोष कुमार ने घटना की सूचना प्रशिक्षु आईपीएस श्रुति एवं पुलिस अधीक्षक हजारीबाग समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों को दी. सूचना पाकर प्रशिक्षु आईपीएस श्रुति, डीएसपी, बीडीओ संतोष कुमार, सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता, इंस्पेक्टर शाहिद रजा भारी संख्या में जिला पुलिस बल के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया. इसके बाद मामला शांत हुआ. अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
फिलहाल डुमरौन गांव पुलिस चौकी में तब्दील हो चुका है. स्थिति सामान्य, लेकिन तनावपूर्ण है. पुलिस उपद्रवियों की पहचान करके उनकी गिरफ्तारी में जुटी है. घटना के बाद से उपद्रवी घर छोड़कर फरार हैं.
उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा : श्रुति
प्रशिक्षु आईपीएस श्रुति ने कहा है कि उपद्रव करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. स्कूल गेट के ऊपर बनायी गयी मीनार में लगे सीसीटीवी के फुटेज को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. फुटेज से उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
एसडीओ ने की शांति बनाये रखने की अपील
अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे ने दोनों समुदाय के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है. एसडीपीओ ने कहा है कि दोषी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.