Hazaribagh Road Accident: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, शादी की खुशियां गम में बदलीं

Hazaribagh Road Accident: हजारीबाग जिले के बरकट्ठा में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी है. मृतक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया.

By Guru Swarup Mishra | November 21, 2024 5:28 PM
an image

Hazaribagh Road Accident: बरकट्ठा (हजारीबाग), रेयाज खान-हजारीबाग के बरकट्ठा-बगोदर मार्ग पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. ये घटना पांतीतीरी मोड़ के समीप हुई है. हादसे में कोल्हू बेडम टाटीझरिया के रहनेवाले मनीष कुमार (पिता-लखन प्रसाद मंडल) और पप्पू कुमार (पिता-नारायण प्रसाद मंडल) की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गया. मृतक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.

शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे दोनों युवक

बरकट्ठा की ओर आ रही बुलेट (जेएच 02 बीपी 8612) आगे जा रहे वाहन से टकराते हुए अनियंत्रित हो गयी. इस बीच बगोदर की ओर से आ रही गाड़ी ने बुलेट सवारों को अपनी चपेट में ले लिया. इससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. दोनों युवक बुलेट से शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. सलैया बरकट्ठा जाने के दौरान दोनों युवक सड़क हादसे के शिकार हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही गोरहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया. मृतक पप्पू कुमार बीएफटी के पद पर डुमर पंचायत में कार्यरत था.

गम में बदल गयीं शादी की खुशियां


इस घटना की जानकारी मिलते ही शादी वालेघर का माहौल गम में बदल गया. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है.

Also Read: Axis My India का एग्जिट पोल क्या इस बार भी होगा सटीक? 2019 में JMM-Cong के पक्ष में की थी ये भविष्यवाणी

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: हेमंत सोरेन के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची BJP, JMM ने बाबूलाल पर लगाया ये आरोप

Also Read: Jharkhand Election 2024: संताल में बंपर वोटिंग, 18 सीटों पर 72.54 फीसदी मतदान

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version