बड़कागांव. प्रखंड के डोकाटांड़ गांव में मंडा पर्व धूमधाम से मना. शिव भक्तों ने 24 घंटे उपवास रखकर नंगे पांव दहकते अंगारों पर चलकर भक्ति का परिचय दिया. शिव भक्तों ने आस्था व्यक्त करते हुए अपनी पीठ में लोहे के कील से छिदवाकर 40 फीट ऊंचे लट्ठे में झूले. मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. इसके अलावा मेला में अनेक प्रकार के झूले लगाये गये. मंडा मेला को सफल बनाने में पूजा समिति अध्यक्ष रोहित साव, सचिव कृष्ण कुमार साव, कोषाध्यक्ष प्रदीप साव, संयोजक दिवाकर साव, दीपन साव, हरी साव, कारू साव, सोनू कुमार, रोहित कुमार, सुरेश साव, दुलारचंद कुमार, बसंत ठाकुर, सुजीत कुमार, सुखदेव कुमार, दीपक साव, रोहन साव, राजेश साव, बिंदु साव, जनक भुइंया, मनोज साव, सनोज राणा, कैलाश साव, बोधन साव, भरत साव, दशरथ साव, सचिन कुमार, शुकदेव प्रसाद गुप्ता, विनोद साव, फाटो साव, बबलू कुमार और प्रेम कुमार ने मुख्य भूमिका निभायी.
संबंधित खबर
और खबरें