कटकमसांडी. पुलिस ने शनिवार को डुप्लीकेट शैंपू और कॉस्मेटिक सामान बनाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने कटकमसांडी पुल के पास स्व चानो राम के घर से डुप्लीकेट शैंपू के साथ एक आरोपी मोहम्मद अशफाक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि बिहार के कटिहार जिला के रहने वाले एक युवक ने कटकमसांडी के चानो राम के घर को किराया में लिया था. घर किराया में लेकर उसने डुप्लीकेट शैंपू और कॉस्मेटिक बनाने का धंधा शुरू किया. शनिवार को वह कटकमसांडी चौक के पास डुप्लीकेट शैंपू ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बेच रहा था. पुलिस के अनुसार आरोपी पिछले कई माह से ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर डुप्लीकेट सामान बेचने में लगा हुआ था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले कई साल से डुप्लीकेट शैंपू तथा ब्रांडेड कंपनियों का हेयर ऑयल, कंडीशनर सहित अलग-अलग प्रकार का सामान ऑनलाइन बेच रहा था. उसके पास से पुलिस ने एक बोरा में डुप्लीकेट कॉस्मेटिक सामान भी जब्त किया है.
संबंधित खबर
और खबरें