कटकमसांडी. वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को कटकमसांडी के उर्सलाइन मिशन उच्च विद्यालय, करिवासन में प्रभारी प्रधानाध्यापक सिस्टर ज्योति की अध्यक्षता में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में वेक्टर जनित रोगों के तहत मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जेई, कालाजार आदि रोगों के बारे में विस्तार से बताया गया. साथ ही घर में रखे फ्रीज, कूलर, टायर व विभिन्न जलपात्रों में उत्पन्न लार्वा अंडे के बारे में बताया गया. इसके बचाव के उपाय को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया. सप्ताह मे एक दिन ड्राई डे मनाने को लेकर भी जागरूक किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर सुरेंद्र कुमार, पिरामल फाउंडेशन के अब्दुल मन्नान, एएनएम सरिता कुमारी, सहिया साथी दमयंती देवी, साहिया सुषमा देवी, रेणु देवी, शिक्षक अशोक तिग्गा, अंजनी कुमारी, बेनीदत एक्का, मधु लिंडा, सिस्टर सिकिलिया, जितेंद्र यादव एवं विद्यालय के अन्य शिक्षक गण एवं कर्मी की भूमिका अहम रही.
संबंधित खबर
और खबरें