पिछले तीन-चार से हजारीबाग के अधिकतम तापमान में बेतहाशा वृद्धि हुई है. गुरुवार अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं एक सप्ताह पहले अधिकतम 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच था.
By PRAVEEN | April 24, 2025 11:22 PM
हजारीबाग. पिछले तीन-चार से हजारीबाग के अधिकतम तापमान में बेतहाशा वृद्धि हुई है. गुरुवार अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं एक सप्ताह पहले अधिकतम 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच था. इधर, भीषण गर्मी के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ गयी है. लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं. दोपहर में सड़कें वीरान हो जातीं हैं. जिन्हें जरूरी काम होता है वे गर्मी से बचने के लिए चेहरे पर गमछा लपेट कर बाहर निकल रहे हैं.
पिछले साल की तुलना में ज्यादा पड़ रही है गर्मी
हीट वेब में बच्चों को घर से बाहर निकलने से रोकें
शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ क्षितिज आनंद ने कहा कि बदलते मौसम और हीट वेब से बचने के लिए बच्चों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. बच्चों को स्कूल जाने के दौरान हाइड्रेशन मेंटेन रखना जरूरी है. अभिभावक बच्चों को हीट वेब और हाइड्रेशन को लेकर काउंसलिंग करें. स्कूल जाते समय बच्चों को पानी जरूर दें. बच्चों को ओआरएस और आमझोरा भी पिलायें. उन्होंने कहा कि इस सीजन में बच्चों में बुखार, उल्टी और दस्त आना लू लगने का लक्षण है. ऐसी स्थिति में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर चिकित्सक से मिलें. बच्चों में बुखार 100 डिग्री फॉरेनहाइट हो तभी पैरासिटामोल दें. बच्चों को गीला भात में नमक के साथ नींबू का रस मिलाकर खिलाने से सुपर ओआरएस का काम करता है.
गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में हुआ बदलाव
खेती पर भी गर्मी का असर
कई मुहल्लों में जल संकट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है