हेमंत कृति को मिला बेस्ट कैडेट्स का अवार्ड

डिवाइन पब्लिक स्कूल गंगपाचो में एनसीसी कैडेट्स के लिए रैंक सेरेमनी का आयोजन किया गया

By PRAVEEN | April 28, 2025 10:54 PM
an image

बरकट्ठा. डिवाइन पब्लिक स्कूल गंगपाचो में एनसीसी कैडेट्स के लिए रैंक सेरेमनी का आयोजन किया गया. मौके पर निदेशक आइपी भारती ने बताया कि वर्ष 2021 से विद्यालय में एनसीसी की शुरुआत हुई और चार वर्षों में डिवाइन के एनसीसी कैडेट्स आरडीसी में जाकर न सिर्फ विद्यालय बल्कि जिले और राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया है. प्राचार्या स्वाति रंजन ने बताया कि एनसीसी विश्व की सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है. एनसीसी से बच्चों में अनुशासन, राष्ट्रीयता, समाज सेवा एकता जैसे गुणों का विकास होता है. एएनओ प्रीति प्रभा ने कहा कि एनसीसी में रैंक सेरेमनी एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जहां कैडेटों को उनके प्रदर्शन और नेतृत्व क्षमता के आधार पर उच्च रैंक पर पदोन्नत किया जाता है. रैंक प्राप्त करने वाले कैडेट्स में सार्जेंट के पद पर रमय रंजन कुमार, आमया निधि, कॉर्पोरल में मयंक कुमार, प्रकाश कुमार, अश्विनी, लांस कॉर्पोरल में अर्जुन कुमार, आयुष कुमार, प्रियांशु शामिल है. बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हेमंत कृति को बेस्ट कैडेट्स के अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर शिक्षिका पूनम कुमारी, संजय कुमार, अनिल कुमार, अभिषेक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

जल संरक्षण को लेकर छात्राओं ने निकाली रैली

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version