बरकट्ठा. डिवाइन पब्लिक स्कूल गंगपाचो में एनसीसी कैडेट्स के लिए रैंक सेरेमनी का आयोजन किया गया. मौके पर निदेशक आइपी भारती ने बताया कि वर्ष 2021 से विद्यालय में एनसीसी की शुरुआत हुई और चार वर्षों में डिवाइन के एनसीसी कैडेट्स आरडीसी में जाकर न सिर्फ विद्यालय बल्कि जिले और राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया है. प्राचार्या स्वाति रंजन ने बताया कि एनसीसी विश्व की सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है. एनसीसी से बच्चों में अनुशासन, राष्ट्रीयता, समाज सेवा एकता जैसे गुणों का विकास होता है. एएनओ प्रीति प्रभा ने कहा कि एनसीसी में रैंक सेरेमनी एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जहां कैडेटों को उनके प्रदर्शन और नेतृत्व क्षमता के आधार पर उच्च रैंक पर पदोन्नत किया जाता है. रैंक प्राप्त करने वाले कैडेट्स में सार्जेंट के पद पर रमय रंजन कुमार, आमया निधि, कॉर्पोरल में मयंक कुमार, प्रकाश कुमार, अश्विनी, लांस कॉर्पोरल में अर्जुन कुमार, आयुष कुमार, प्रियांशु शामिल है. बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हेमंत कृति को बेस्ट कैडेट्स के अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर शिक्षिका पूनम कुमारी, संजय कुमार, अनिल कुमार, अभिषेक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें