हेमंत सोरेन सरकार का हजारीबाग को बड़ा तोहफा, सरकारी स्कूलों के बच्चे जुड़ेंगे डिजिटल शिक्षा से, जानें कैसे

Hemant Soren Gift: हजारीबाग के 1200 से अधिक स्कूलों को टैब दिया जाएगा. इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इससे विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने में मदद मिलेगी.

By Sameer Oraon | March 20, 2025 10:20 PM
an image

हजारीबाग, आरिफ : हेमंत सोरेन सरकार ने हजारीबाग को बड़ा तोहफा दिया है. अब जिले के 1201 सरकारी स्कूलों को डिजिटल बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिया गया है. 30 से अधिक की संख्या में नामांकित विद्यार्थियों का चयन चयन टैब के लिए किया गया है. इसके तहत 1201 स्कूलों को एक-एक टैब दिया जाना है. इसके वितरण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. फिलहाल जिले में 1485 सरकारी स्कूल हैं.

देर से स्कूल आने वाले शिक्षकों पर लगेगी लगाम

अब टैब के माध्यम से गुरूजी ऐप पर विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा मिलेगी. वहीं, शिक्षकों को देर से स्कूल आने और छुट्टी से पहले भागने पर पाबंदी लगेगी. टैब के सहयोग से शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति बनायेंगे. ई-विद्या वाहिनी से जुड़े सभी कामकाज को समय पर पूरा किया जायेगा. किसी भी प्रकार की इनफार्मेशन को सरल और सुरक्षित तरीके से तुरंत स्कूल तक पहुंचाने के लिए टैब का सहयोग लिया जायेगा.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: कल्पना चावला की दुर्घटना से नासा ने ली थी सीख, बिना क्रू के लौटा था स्टारलाइनर

किस प्रखंड में कितने स्कूलों को टैब मिलेगा

01- सदर और नगर- 73
02- बरही- 99
03-कटकमदाग- 46
04-चौपारण- 139
05-बरकट्ठा- 106
06-बड़कागांव- 99
07-चलकुसा- 39
08-टाटीझरिया- 51
09-इचाक- 84
10-डाडी- 46
11-विष्णुगढ़- 131
12-पदमा- 41
13-चुरचू- 42
14-केरेडारी- 85
15-दारू- 36
16-कटकमसांडी 84

किस प्रखंड में कितना स्कूल

हजारीबाग के बरही में 118, बड़कागांव में 129, बरकट्ठा में 120, विष्णुगढ़ में 152, चलकुसा में 45, चौपारण में सबसे अधिक 159, चुरचू में 70, डाडी में 63, दारू में 51, सदर और नगर में 95, इचाक में 103, कटकमदाग में 55, कटकमसांडी में 102, केरेडारी में 107, पदमा में 49 एवं टाटी झरिया प्रखंड में 66 स्कूल हैं.

क्या कहते हैं जिले के पदाधिकारी

सभी सरकारी स्कूलों को शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल बनाने के लिए टैब कारगर कदम बनेगा. टैब से अध्यनरत विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा मिलेगी. वहीं, सभी शिक्षण कार्य को समय पर पूरा करने में टैब सहयोगी बनेगा. योजना के अनुसार 30 से अधिक की संख्या में नामांकित विद्यार्थी वाले एक-एक स्कूलों को टैब मिल रहा है. पूरे जिले में 1201 स्कूल को टैब मिलेगा.

प्रवीन रंजन, डीईओ सह क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, हजारीबाग

शिक्षक टैब का इस्तेमाल बेहतर तरीके से करेंगे : डीएसई

सदर प्रखंड के बीआरसी भवन में गुरुवार को 73 शिक्षकों के बीच टैब का वितरण किया गया. मौके पर डीईओ, डीएसई और अन्य शिक्षा पदाधिकारी मौजूद थे. डीएसई आकाश कुमार ने सभी शिक्षकों को टैब का इस्तेमाल बेहतर तरीके से करने की सलाह दी.

Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विधायक दशरथ गागराई ने कर दी बड़ी मांग, सदन में भी उठाया मुद्दा

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version