शहीद स्मारक पर सेवानिवृत्त सैनिकों का सम्मान

हजारीबाग के शहीद स्मारक परिसर में रविवार को जय हिंद सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By PRAVEEN | June 8, 2025 9:21 PM
an image

हजारीबाग. हजारीबाग के शहीद स्मारक परिसर में रविवार को जय हिंद सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भारतीय सेना के सेवानिवृत्त वीर सैनिकों, सूबेदारों और हवलदारों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने सैनिकों को पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि इन वीरों की वर्दी भले आज उनके शरीर से अलग हो चुकी हो, लेकिन इनके हृदय में भारत माता के प्रति वही ज्वलंत समर्पण आज भी जीवंत है. देश की सीमाओं पर बिताया गया उनका हर क्षण हम सबके लिए प्रेरणा है. सम्मान प्राप्त करने वाले वीरों में कप्तान डीडी सिंह, एसपी सिंह, कप्तान पीके पांडेय, एके राणा, एचएच प्रसाद, एके पांडेय, सूबेदार जीके सिंह, जोसेफ बस्ता, फादर मिंटो, मुरारी प्रसाद, केशव प्रसाद मेहता, डीडी मिश्रा, अनील सिंह, बीपी मेहता, हवलदार सोनजय सिंह, मुरारी, बिंदेश्वरी सिंह, विष्णुदेव राणा, सार्जेंट आरपी सिंह, यशेश कुमार, एनके प्रमोद साहू, विवेक कुमार सिंह, राजीव सिंह, प्रदीप कुमार साव आदि के नाम शामिल हैं. कार्यक्रम का समापन शहीदों को मौन श्रद्धांजलि, राष्ट्रगान और देशभक्ति गीतों के साथ हुआ. इस अवसर पर विजय कुमार यादव, अवधेश कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, शशि मोहन सिंह, मनोज नारायण भगत, निसार खान, सुरजीत नागवाला, गोविंद राम, अजीम खान, ओमप्रकाश झा, जावेद इकबाल, अजय सिंह, कजरू साव, मो वारिस, कौशल कुमार सिंह, मुगेश्वर प्रसाद चौधरी, देव चौहान, पप्पू यादव, पवन यादव, बबलू सिंह, विक्की कुमार धान के अतिरिक्त कई कांग्रेसी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version