शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल का निरीक्षण, खामियां उजागर

झारखंड के स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉ सीके साही ने शुक्रवार को शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल की कई खामियां उजागर हुईं.

By PRAVEEN | May 16, 2025 9:35 PM
an image

हजारीबाग. झारखंड के स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉ सीके साही ने शुक्रवार को शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल की कई खामियां उजागर हुईं. निदेशक ने कहा कि जल्द इसे ठीक किया जाये. स्वास्थ्य मानकों के अनुरूप मरीजों की देखभाल अस्पताल प्रबंधन सुनिश्चित करे. डीआइसी ने अस्पताल के ट्रामा सेंटर, लेबर रूम, जांच घर सहित कई वार्डों का निरीक्षण किया. वार्डों में तैनात नर्सों से बातचीत की.

क्या-क्या कमी पायी गयीं

उपनिदेशक सबसे पहले शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जांच घर पहुंचे. वहां पर डीएमएफटी मद से खरीदे गये कई उपकरण बंद मिले. सीबीसी मशीन व सेमी ऑटोलाइजर मशीन खराब मिलीं. फुली ऑटोमेटिक बायो केमिस्ट मशीन डीएमएटी मद से खरीदी गयी थी, लेकिन आपूर्तिकर्ता ने आज तक केमिकल उपलब्ध नहीं कराया. जिससे मरीजों को इससे लाभ नहीं मिल रहा है. निरीक्षण के दौरान ट्रामा सेंटर में गंदगी पायी गयी. मरीजों को बैठने के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध नहीं था. लेबर रूम में दो बेड के बीच की दूरी मानक के अनुरूप नहीं थे. किसी भी बेड में अस्पताल प्रबंधन के द्वारा बेडशीट उपलब्ध नहीं कराया गया था. बेड के गद्दे फटे हुए पाये गये. अस्पताल निरीक्षण के पहले उपनिदेशक शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके सिंह से भी मिले. कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जाना. निरीक्षण के दौरान अभय कुमार, नंदकिशोर सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version