इचाक. थाना क्षेत्र के खरेय गांव निवासी गीता देवी की हत्या मामले में पुलिस ने उसके पति सूरज रविदास को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. ज्ञात हो कि गीता देवी का शव कुएं से बरामद हुआ था. इस संबंध में मृतिका की बहन सखी देवी ने इचाक थाना में आवेदन देकर उसके पति सूरज रविदास, सास सरिता देवी, ससुर कार्तिक रविदास, मौसी सास मालती देवी सहित आठ लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस आरोपी सास सरिता देवी व मालती देवी को पहले ही जेल भेज चुकी है. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि बाकी पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें