महिला की मौत मामले में पति गिरफ्तार

महिला की संदिग्धावस्था में मौत मामले में पुलिस ने पति सत्येंद्र जायसवाल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

By PRAVEEN | June 2, 2025 9:08 PM
feature

पदमा. महिला की संदिग्धावस्था में मौत मामले में पुलिस ने पति सत्येंद्र जायसवाल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मृतका श्वेता जायसवाल के पिता सुरेश प्रसाद (चैनपुर पलामू) ने ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की शादी वर्ष 2019 में हुई थी. शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले उसकी बेटी के साथ मारपीट कर रहे थे. श्वेता जब दो माह की गर्भवती थी, तो गैर कानूनी तरीके से लिंग जांच करायी गयी थी. जांच में जब पता चला कि पेट में बेटी है, तो गर्भपात कराने के लिए दबाव बनाने लगे. मना करने पर खाना पीना भी बंद कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही हम लोग बेटी को मायके ले आये. बेटी के जन्म होने के बाद भी ससुराल के लोग कभी देखने या पूछा तक नहीं आये. इसके बाद हमलोगों ने कोर्ट में मामला दर्ज कराया. तब फरवरी 2025 में मेरी बेटी को ले गये. इसके बाद ससुरालवाले कोर्ट से केस उठाने का दबाव बनाने लगे. उसे खाना पीना तक नहीं दिया जाता था. साथ ही उसके साथ मारपीट की जाती थी. उन्होंने आरोप लगाया कि दामाद का उसकी विधवा भाभी से नाजायज संबंध है. उसी के साथ खाना पीना करता था. पिता के आवेदन पर सास बसंती देवी, ससुर मनोहर जायसवाल, रवींद्र उर्फ रवि जायसवाल, सुरेंद्र जायसवाल, बबली जायसवाल, रेखा देवी व सोनाली देवी पर मामला दर्ज किया गया है. महिला की मौत के बाद से ही सभी लोग घर से फरार हैं. ओपी प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि मृतका के पिता के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए, पति को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के लिए शव को हजारीबाग भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या कैसे हुई इसका खुलासा होगा. ज्ञात हो, घटना एक जून को लगभग दो बजे दिन पदमा चौक स्थित व्यवसायी सत्येंद्र जायसवाल के आवास में पत्नी की मौत संदिग्धावस्था में हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version