साप्ताहिक योजनाओं की समीक्षा बैठक में शामिल हुए भू अर्जन पदाधिकारी
By SUNIL PRASAD | July 30, 2025 10:47 PM
बड़कागांव. उपायुक्त द्वारा निर्धारित साप्ताहिक कार्य कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इसमें भू अर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार शामिल हुए. बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास, बिरसा मुंडा आवास, आंगनबाड़ी, जन वितरण प्रणाली, 15वें वित्त आयोग आदि विभागों के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली गयी. भू अर्जन पदाधिकारी ने अधूरी योजनाओं को जल्द पूरा करने एवं सही लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया. उन्होंने शिकायत मिलने पर विभागीय अधिकारी पर कार्रवाई की चेतावनी दी.
प्लस टू हाइस्कूल का किया निरीक्षण
बैठक के बाद वरीय अधिकारी ने प्लस टू उच्च विद्यालय बड़कागांव का निरीक्षण किया. उन्होंने विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय कक्ष को देखा. प्राचार्य को पुस्तकालय कक्ष को संजोने, प्रयोगशाला में आवश्यक उपकरण के लिए जिला को पत्र लिखने तथा बच्चों को बेहतर शिक्षा पहुंचाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में बेहतर सुविधा के साथ बेहतर शिक्षा पर ध्यान देना अति आवश्यक है. संपन्न परिवार अपने बच्चों की शिक्षा बड़े-बड़े शहरों में भेज कर करवाते हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में वही बच्चे पढ़ते हैं, जिनके परिजन सामर्थ्यवान नहीं होते. शिक्षक अपना कर्तव्य निर्वहन बेहतर तरीके से करें. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल, मनरेगा बीपीओ हीरो महतो, अरुण कुमार, अंचल निरीक्षक नवल किशोर प्रसाद, प्रखंड प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी भास्कर राज, प्रखंड प्रभारी कृषि पदाधिकारी पंकज गुप्ता, पंचायती राज को-ऑर्डिनेटर आशीष कुमार, आवास को-ऑर्डिनेटर विकास कुमार, प्राचार्य कृष्ण कन्हैया, शिक्षक अशोक राम सहित कई अधिकारी, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है