हजारीबाग. हजारीबाग एलआइसी मंडल कार्यालय में बीमा कर्मचारी संघ ने अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया. हजारीबाग बीमा कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद पहलगाम में मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गयी. संघ के महामंत्री जगदीश चंद मित्तल ने कहा कि वर्तमान समय में विश्व स्तर पर श्रमिकों के हित पर हो रहे हमलों से मजदूर परेशान है. कविता सरकार, गणेश कुमार सीटू, सुदिप्तो चटर्जी व विजय चौधरी ने कहा कि आठ मजदूरों ने 139 साल पहले आठ घंटे के काम के अधिकार की लड़ाई लड़ते अपनी जान दे दी थी. तब से मजदूरों को आठ घंटे काम करने का अधिकार मिला. देश में नव उदारवाद ने एक ओर संपत्ति की अत्यधिक सघनता और दूसरी ओर चरम गरीबी को जन्म दिया है. पिछले दस वर्षों में बड़े उद्योगपतियों के 16.35 लाख करोड़ रुपये के एनपीए माफ कर दिये गये हैं, जबकि किसान कर्ज के बोझ से आत्महत्या कर रहे हैं. संघ ने 20 मई को विभिन्न मुद्दों को लेकर हड़ताल बुलायी है. इस अवसर पर विजय चौबे, शंकर कुमार, सुदर्शन सिंह, इजरायल अंसारी, सुमित सिन्हा, महेंद्र सिंह, विवेक चंद्र सहाय, बबन कुमार, मदन पाठक, दुर्गा सिंह, निरंजन यादव, राजेन्द्र प्रसाद, सुशील लकड़ा, बसंत कुमार, कीर्ति, पूनम सिंह, सुरंजना घोष, आशा मिंज, पूनम कुजूर, मालती देवी, बिरसा मुंडा, सुनील सिन्हा, विपिन सिन्हा, जितेंद्र मिश्रा, मनीष प्रताप, सौरभ शंकर, विजय प्रसाद, रौनक भूषण आदि मौजूद थें.
संबंधित खबर
और खबरें