हजारीबाग. हजारीबाग जेपी केंद्रीय कारा में बंदियों के लिए रविवार को मेडिकल जांच शिविर लगाया गया. शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं सिविल सर्जन द्वारा किया गया. बंदियों की जांच चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ राजकिशोर, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मृत्युंजय कुमार, फिजिशियन डॉ चैतन्य और सर्जन डॉ अंकित जयपुरियार ने की. शिविर में कुल 183 महिला-पुरुष बंदियों की जांच की गयी. डॉ मृत्युंजय कुमार ने 69, डॉ राजकिशोर ने 34 व डॉ चैतन्य ने 26 और नेत्र विशेषज्ञ ने 54 बंदियों का इलाज किया. बीमारी से बचाव के लिए बंदियों को दवा दी गयी. कई बंदियों के ब्लड सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे गये. जेलर डीपी वर्मा ने बताया कि जेल में प्रत्येक माह रूटीन जांच की जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें