जैक इंटर परीक्षा में हजारीबाग के स्टूडेंट्स का शानदार प्रदर्शन, जानिये कितने प्रतिशत रहा जिले का रिजल्ट

JAC 12th Result: जैक इंटर परीक्षा में हजारीबाग के छात्रों ने शानदर प्रदर्शन किया. जिले के दो छात्रों ने इंटर साइंस में पूरे राज्यभर में तीसरा स्थान हासिल किया है. जिले का रिजल्ट 2024 की तुलना में बेहतर हुआ है. हालांकि, कॉमर्स में हजारीबाग कुछ पायदान नीचे खिसका है.

By Rupali Das | June 1, 2025 9:33 AM
an image

JAC 12th Result| हजारीबाग, आरिफ: हजारीबाग जिले से जैक इंटर साइंस परीक्षा में दो बच्चों को थर्ड स्टेट टॉपर में जगह मिली है. इनमें से एक बड़कागांव प्लस टू हाई स्कूल के किशोर कुमार (पिता साइननाथ कुमार साहू) और दूसरा विष्णुगढ़ इंटर कॉलेज के हिमांशु कुमार (पिता ओम प्रकाश) शामिल हैं. दोनों को परीक्षा में बराबर 474-474 अंक मिले हैं.

हजारीबाग को राज्य में मिला चौथा स्थान

साइंस में इस बार हजारीबाग ने राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया है. जबकि 2024 में जिले को पांचवां स्थान मिला था. इस बार साइंस में हजारीबाग का रिजल्ट 84.790 प्रतिशत है, जो 2024 में 81.94 प्रतिशत रिजल्ट हुआ था. वहीं, कॉमर्स में हजारीबाग ने राज्य में 11वां स्थान प्राप्त किया है. 2024 में जिला छठे स्थान पर था. इस बार कॉमर्स में 93.210 प्रतिशत रिजल्ट हुआ है, जो 2024 में हुए रिजल्ट 96.05 प्रतिशत कम है. हालांकि, ओवरऑल में 2024 की तुलना में 2025 में हजारीबाग ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

साइंस में 7621 विद्यार्थी सफल

साइंस में 7621 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त किया है. इनमें से 6561 स्टूडेंट्स ने प्रथम श्रेणी में, 1059 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी में और एक विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में परीक्षा पास की है. जबकि 1360 विद्यार्थी परीक्षा में असफल हुए हैं. मालूम हो कि कुल 8981 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी.

कॉमर्स में 1017 विद्यार्थी सफल

वहीं, कॉमर्स में पूरे जिले से 1017 विद्यार्थी सफल हुए हैं. इनमें 773 विद्यार्थियों को प्रथम श्रेणी, 240 छात्रों को द्वितीय श्रेणी और चार स्टूडेंट्स को तृतीय श्रेणी मिली है. जबकि 74 विद्यार्थी असफल रहे हैं. जिले से कुल 1091 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.

इसे भी पढ़ें  JAC Board 12th Science Topper: मजदूर का बेटा बना इंटर साइंस का थर्ड स्टेट टॉपर, बिना कोचिंग हासिल की सफलता

रिजल्ट पर डीईओ ने क्या कहा

इधर, जैक बोर्ड 12वीं के परिणाम जारी होने पर हजारीबाग के डीईओ सह क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक प्रवीण रंजन ने कहा साइंस में जिले के दो विद्यार्थी स्टेट थर्ड टॉपर हुए हैं. साइंस एवं कॉमर्स दोनों में जिले का रिजल्ट संतोषजनक है. सभी शिक्षक मेहनत कर रहे हैं. बेहतर रिजल्ट के लिए विद्यार्थी एवं शिक्षक दोनों बधाई के पात्र हैं.

इसे भी पढ़ें 

सिमडेगा में जुआरियों और सट्टेबाजों पर गिरेगी पुलिस की गाज, गांजा तस्करी रोकने के लिए भी हाई अलर्ट

झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को संजोती ‘बैद्यनाथ पेंटिंग’, बाबा धाम से जुड़े हैं इस अनोखी कला के तार

झारखंड के इस शिव धाम में पूरी होती है भक्तों की हर मुराद, भगवान विश्वकर्मा ने किया था मंदिर का निर्माण

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version