कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की हत्या किये जाने को लेकर हजारीबाग जिले में जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन हो रहा है.
By PRAVEEN | April 25, 2025 10:44 PM
हजारीबाग. कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की हत्या किये जाने को लेकर हजारीबाग जिले में जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. घटना के विरोध में हजारीबाग स्वर्णकार संघ के आह्वान पर शुक्रवार को शहर की सभी आभूषण दुकानें बंद रही. सभी दुकानों पर पहलगाम में हुए हमला के विरोध में दुकानदारों ने पोस्टर चिपका रखा था. वहीं शाम में संघ ने इंद्रपुरी चौक से झंडा चौक तक मशाल जुलूस निकाला. हमला में मारे गये सैलानियों काे श्रद्धांजलि दी. साथ ही पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी किया. जुलूस में संघ के अध्यक्ष विक्रम सोनी, भास्कर वमा, विमल सोनी, प्रिंस, जितेंद्र सोनी, आशीष सोनी, विक्रम, साहेब सोनी, विकास कुमार, सौरभ कुमार, राजेश प्रसाद, पंकज, सुरेंद्र कुमार, संदीप प्रकाश, संजय कुमार, दीपक कुमार समेत कई लोग शामिल थे.
पहलगाम की घटना के विरोध में डेंटल कॉलेज में प्रदर्शन
आज बंद रहेंगी हजारीबाग में दुकानें
हजारीबाग. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में हजारीबाग चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने 26 अप्रैल को हजारीबाग में सभी दुकानों को बंद रखने का आह्वान किया है. यह निर्णय शुक्रवार को हुई चेंबर की बैठक में लिया गया है. बैठक में मृत सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इस आंदोलन का सभी वर्ग के व्यापारिक संगठनों ने समर्थन किया है.
आतंकियों को कड़ी सजा मिले : मो जाबिर हुसैन
हजारीबाग. कश्मीर के पहलगाम में 28 निर्दोष सैलानियों की हत्या की इस्लामिक स्कॉलर मो जाबिर हुसैन ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें. यह घृणित और आपराधिक घटना है. इसकी जितनी निंदा की जाये कम है. उन्होंने कहा कि मृत और घायल पर्यटकों के परिजनों के गम में पूरा देश शामिल है.
घटना एक सुनियोजित नरसंहार है : राजेश
हजारीबाग. जैन समाज के मीडिया प्रभारी राजेश लुहाड़िया ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि कश्मीर की शांति देश के दुश्मनों को अच्छी नहीं लगती है. वहां हुई घटना एक सुनियोजित नरसंहार है. आतंकियों का यह हमला केवल पर्यटकों पर नहीं, बल्कि भारत पर हुए हमले के समान है. उन्होंने सरकार से इस घटना में शामिल आतंकियों और उनके आकाओं को कड़ी सजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है