Jharkhand Chunav 2024: खीरू महतो के बेटे दुष्यंत पटेल का जदयू से इस्तीफा, सोशल मीडिया पर यूं शेयर किया दर्द

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड जदयू अध्यक्ष खीरू महतो के पुत्र दुष्यंत पटेल ने जदयू छोड़ दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दर्द साझा किया है. मांडू सीट आजसू के खाते में जाने से वे नाराज हैं.

By Guru Swarup Mishra | October 22, 2024 7:30 PM
an image

Jharkhand Chunav 2024: हजारीबाग, जयनारायण-झारखंड जदयू अध्यक्ष खीरू महतो के पुत्र दुष्यंत पटेल ने जदयू से इस्तीफा दे दिया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपना दर्द शेयर किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें आशा थी कि पार्टी मांडू विधानसभा क्षेत्र से उन्हें मौका देगी, लेकिन बीजेपी के समक्ष ये बात तक नहीं रखी गयी. ऐसे में उन्हें जदयू में भविष्य नहीं दिख रहा है.

दुष्यंत पटेल को टिकट की थी उम्मीद

जदयू प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो के पुत्र दुष्यंत पटेल ने कहा कि जदयू में उन्हें कोई भविष्य नहीं दिख रहा है. इस झारखंड विधानसभा चुनाव में उन्हें आशा थी कि पार्टी का नेतृत्व उन्हें मांडू विधानसभा क्षेत्र से मौका देगा, लेकिन राष्ट्रीय नेतृत्व बीजेपी के समक्ष अपनी बात तक नहीं रख सका. ऐसे में जदयू में रहने से कोई फायदा नहीं है.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: भाकपा माले के तीन उम्मीदवार घोषित, निरसा से अरूप चटर्जी को टिकट

Also Read: Jharkhand Election 2024: चुनाव से पहले जारी है दल-बदल, पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर कांग्रेस में हुए शामिल

समर्थकों के साथ बैठक कर तय करेंगे रणनीति

दुष्यंत पटेल ने कहा कि अपने समर्थकों और शुभचिंतकों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय करूंगा. झारखंड में 81 विधानसभा सीटें हैं. 68 सीटें बीजेपी को, आजसू को 10, जदयू को दो और लोजपा को एक सीट चतरा को दी गयी है. इसमें मांडू विधानसभा सीट आजसू के खाते में चली गयी है. वे इस सीट से जदयू से चुनाव लड़ना चाहते थे. टिकट बंटवारे में यह सीट आजसू को चले जाने से दुष्यंत पटेल नाराज हैं. यही वजह है कि आज उन्होंने पार्टी छोड़ दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version