Jharkhand Chunav 2024: हजारीबाग जेपी केंद्रीय कारा में पड़ा छापा, क्या-क्या आपत्तिजनक सामान हुआ बरामद ?

हजारीबाग के जेपी केंद्रीय कारा में सोमवार सुबह पांच बजे से आठ बजे तक सभी वार्डों की तलाशी ली गयी है. जेल के सामान्य वार्ड, अंडा सेल, जेल अस्पताल, सभी जेल पोस्ट समेत अन्य जगहों पर गहन छानबीन की गयी.

By Sameer Oraon | October 21, 2024 4:52 PM
an image

Jharkhand Chunav 2024, हजारीबाग : हजारीबाग में सुरक्षा को लेकर जेपी केंद्रीय कारा में सोमवार की अहले सुबह एसपी और एसडीओ के नेतृत्व में छापामारी की गई. ये छापा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ही किया गया है, ताकी चुनाव में बाधा उत्पन्न न हो. पुलिस अधिकारियों ने लगातार तीन घंटे तक लगातार जांच अभियान चलाया. इस दौरान किसी भी तरह का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया.

सुबह 5 बजे से शुरू हो गयी थी तलाशी

सोमवार सुबह पांच बजे से आठ बजे तक सभी वार्डों की तलाशी ली गयी है. जेल के सामान्य वार्ड, अंडा सेल, जेल अस्पताल, सभी जेल पोस्ट समेत अन्य जगहों पर गहन छानबीन की गयी. छापेमारी में एसपी अरविंद कुमार सिंह, सदर एसडीओ अशोक कुमार, सदर सीओ मयंक भूषण, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, सदर थाना प्रभारी सुभाष सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर, लोहसिंघना थाना प्रभारी संदीप कुमार समेत लगभग 100 पुलिस कर्मी शामिल थे.

Also Read: Jharkhand Elections 2024: मनिका विधानसभा सीट पर 6 बार जीती भाजपा, 52 वर्ष बाद कांग्रेस को मिली जीत

शातिर और संगठित अपराध के आरोपियों पर विशेष नजर

विधानसभा चुनाव में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसे लेकर जेल में बंद शातिर और संगठित अपराधियों पर जेल प्रशासन की विशेष नजर है. जेल सुरक्षा में तैनात कक्षपाल और सुरक्षा कर्मियों को संगठित अपराधियों पर चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है.

सीसीटीवी कैमरे के नजर में रहते हैं बंदी

जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि विस चुनाव के मद्देनजर जेल बंदियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. सभी बंदी जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे की नजर में है. जेल के अंदर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है. इन कारणों से जिला प्रशासन की छापेमारी में किसी प्रकार का आपत्ति जनक समान नहीं मिला.

Also Read: Jharkhand Elections 2024: इंडिया गठबंधन में फंसा सीट बंटवारे का पेंच, नाराज राजद ने दिया अल्टीमेटम

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version