बड़कागांव में महामारी एक्ट का पालन नहीं

क्रोना से कैसे होगा बचाव, हर जगह गंदगियों है का अंबार

By PankajKumar Pathak | March 18, 2020 10:18 PM
an image

बड़कागांव :बड़कागांव प्रखंड में कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता की कमी है. इस इलाके में मात्र 2% लोग ऐसे हैं जो मास्क लगा रहे हैं. सरकार के बनाए गए नियमों का अनुपालन नहीं हो रहा है. सार्वजनिक स्थानों में उचित व्यवस्था नहीं है. विभिन्न जगहों में गंदगियों का अंबार लगा हुआ है.

कहां -कहां है गंदगी

बड़कागांव -हजारीबाग रोड स्थित मुख्य चौक ,बस ठहराव, टैक्सी ठहराव, अस्पताल के बगल में, जीडीएम बालिका उच्च विद्यालय के बगल में, लोहार मोहल्ला ,अंबेडकर मोहल्ला के भुइया टोली, तरीवा नदी, पीपल नदी ,हरदरा नदी, प्लस टू हाई स्कूल के मैदान प्रखंड मुख्यालय आसपास,मछ्ली बाजार में गंदगी फैली हुई है.

सार्वजनिक स्थानों में हैंडवाश की सुविधा नहीं

बस व टैक्सी ठहराव में बाहर से आने जाने वाले यात्रियों को फोन नंबर नहीं लिया जा रहा है .इसके अलावे बड़कागॉव अस्पताल के आस-पास में, बालिका उच्च विद्यालय, प्लस टू हाई स्कूल, बस ठहराव, टैक्सी ठहराव ,मुख्य चौक, दैनिक बाजार, पंचायत सचिवालयों में हैंडवाश की व्यवस्था नहीं है.

मास्क की किल्लत

क्रोना वायरस को लेकर बड़कागांव प्रखंड में कई लोग जागरूक हो गए हैं. बड़कागांव के शिक्षक सुकेश कुमार, छात्र आयुष कुमार ,राकेश कुमार मास्क लेने के लिए हर दुकान छान मार दिए,लेकिन उन्हें मास्क नहीं मिला. कई दुकानदारों व दवाखानों द्वारा बताया गया कि मास्क की किल्लत है .गायत्री वस्त्रालय के कपड़ा विक्रेताओं ने बताया कि ₹15 वाला मास्क था, जो खत्म हो गया .₹60 वाला मास्क कोई लेना नहीं चाहता है. रांची तक भी मास्क नहीं मिल रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version