घर से लापता था बेटा, पिता ने कहा, मेरे बेटे की हत्या के लिए शाहरुख जिम्मेदार

बड़कागांव : 22 वर्षीय पुत्र जावेद अंसारी के हत्या की शिकायत पिता ईमान मियां ने थाने में दर्ज करायी है. बड़कागांव प्रखंड के नगड़ी निवासी ईमान मियां ने पुलिस को की गयी शिकायत में लिखा है, 27 फरवरी से जावेद अंसारी एवं मुकेश गंझु लापता थे जिसे लेकर 1 मार्च को सहायक थाना डाडी कला […]

By PankajKumar Pathak | March 11, 2020 10:22 PM
an image

बड़कागांव : 22 वर्षीय पुत्र जावेद अंसारी के हत्या की शिकायत पिता ईमान मियां ने थाने में दर्ज करायी है. बड़कागांव प्रखंड के नगड़ी निवासी ईमान मियां ने पुलिस को की गयी शिकायत में लिखा है, 27 फरवरी से जावेद अंसारी एवं मुकेश गंझु लापता थे जिसे लेकर 1 मार्च को सहायक थाना डाडी कला में सनहा दर्ज कराया गया था .

मौत की खबर 8 मार्च को मिली. पिता ईमान मियां ने हत्या का आरोप मोहम्मद शाहरुख और उसके पिता मोहम्मद मुबारक पर लगाया है. दोनों के लापता होने के बाद 28 फरवरी को दिन में 12:00 बजे मेरे बेटे जावेद अंसारी के मोबाइल से एक फोन आया जिसमें शाहरुख ने बातचीत में कहा, तुम्हारे बेटे का फोन मेरे पास है .15 मिनट में केरेडारी आकर ले जाओ .जब मैं केरेडारी पहुंचा तब मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा .

इसमें बातचीत का मृतक के पिता ने रिकॉर्डिंग किया था .जिसे मृतक के पिता का दावा है कि बात करने वाले व्यक्ति शाहरुख ही हैं .और उसी ने जावेद अंसारी एवं मुकेश गंझू को अपहरण कर हत्या कर दी है .जिसे लेकर ईमान मियां ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है .

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version