देश में भू-विज्ञान स्किल डेवलपमेंट में झारखंड सबसे आगे

हजारीबाग में खान एवं भूतत्व विभाग अपने भूतात्विक प्रशिक्षण केंद्र से भू-विज्ञान में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर रहा है. इसका लाभ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मिल रहा है. इसी के साथ, राज्य स्तर पर यह इकलौता भूतात्विक प्रशिक्षण केंद्र बन गया है

By PRAVEEN | May 10, 2025 9:46 PM
an image

हजारीबाग. हजारीबाग में खान एवं भूतत्व विभाग अपने भूतात्विक प्रशिक्षण केंद्र से भू-विज्ञान में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर रहा है. इसका लाभ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मिल रहा है. इसी के साथ, राज्य स्तर पर यह इकलौता भूतात्विक प्रशिक्षण केंद्र बन गया है। सत्र 2024-25 में 14 विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण लिया है. प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों के बीच नौ मई को मनोज कुमार (निदेशक, खान एवं भूतत्व विभाग) ने प्रमाण पत्र का वितरण किया. उन्होंने कहा कि भू-विज्ञान स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में झारखंड देश का पहला राज्य बन गया है. विद्यार्थियों को उत्कृष्ट भू-वैज्ञानिक बनाने में हजारीबाग भूतात्विक प्रशिक्षण केंद्र सहयोगी बना है. उन्होंने कहा कि भूतात्विक प्रशिक्षण केंद्र में सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी गयी हैं. प्रशिक्षण कार्य पर प्रतिवर्ष लाखों रुपये खर्च किये जा रहे हैं.

16 वर्ष में 203 विद्यार्थी को मिला प्रशिक्षण

हजारीबाग भूतात्विक प्रशिक्षण केंद्र 16 वर्ष से संचालित है. अब तक 203 विद्यार्थियों ने भू-विज्ञान का प्रशिक्षण लिया है. प्रशिक्षण प्राप्त कई विद्यार्थी देशभर के सरकारी और गैर-सरकारी भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण संस्थानों में अपनी उत्कृष्ट सेवा दे रहे हैं.

प्रवेश परीक्षा से नामांकन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version