हजारीबाग में चलते ट्रक में अचानक लग गयी आग, मची भगदड़, दर्जनों लोग चोटिल

Jharkhand News: हजारीबाग में एक बारूद भरी ट्रक में अचानक आग लग गयी. जिससे भगदड़ मच गयी. इस घटना में भागने के क्रम में गिरने से दर्जनों लोग चोटिल हो गये.

By Sameer Oraon | January 29, 2025 11:17 PM
an image

हजारीबाग, संजय सागर : हजारीबाग के केरेडारी टंडवा रोड स्थित बड़कागांव डेली मार्केट के पास बीजीआर कंपनी की बारूद भरी ट्रक ( जे एच 01 ए बी 0201) में अचानक आग लग गई. जिससे भगदड़ मच गयी. ट्रक में आग लगने की खबर सुनकर बाजार में खरीद बिक्री कर रहे लोग भागने लगे. इस दौरान दर्जनों लोग भागने के क्रम में गिरकर चोटिल हो गये. चालक, खलासी और स्थानीय नागरिकों की सूझबूझ से बड़कागांव डेली मार्केट और शहर जलने और बड़े हादसा होने से बच गया.

आग लगने पूरा इलाका हो गया धुंआ धुंआ

जितेंद्र विश्वकर्मा, गौतम ठाकुर, मन्नू पासवान ने बताया कि केरेडारी टंडवा की ओर से यह ट्रक आ रही थी. 4:30 बजे शाम में ट्रक में आग और धुएं दिखाई दिया. चालक को बोलकर तुरंत ट्रक रूकवाया. इसके बाद बालू और पानी से स्थानीय लोगों ने आग बुझाया. उक्त घटना की सूचना दुकानदार मन्नू पासवान ने बड़कागांव पुलिस को दी. सूचना पाकर घटना स्थल पर बड़कागांव पुलिस पहुंची. अग्नि शमन वाहन बुलाया गया .तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने से पूरा इलाका धुंआ धुंआ हो गया. जिससे कई लोगों को सांस लेने में दिक्कतें होनी लगी. पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है. इस संबंध में बड़कागांव थाना में मामला दर्ज किये जाने की तैयारी चल रही थी.

चालक ने क्या कहा

ट्रक के चालक शंकर कुमार और उप चालक विकास कुमार ने बताया कि वह केरेडारी के एनटीपी के अधीनस्थ बीजीआर कंपनी की बारूद लेकर रांची जा रहे थे. शाम 4:30 बजे बड़कागांव के लोगों ने रोक कर उन्हें आग लगने की सूचना दी. इसके बाद वह और खलासी गाड़ी रोक कर आग बुझाने का प्रयास किया.

ग्रामीणों ने जताया विरोध

टुक नारायण साव, मुरली साव, कमलनाथ गिरी, राजेंद्र विश्वकर्मा अर्जुन विश्वकर्मा ने कहा कि अगर ग्रामीण आग को नहीं बुझाते तो बड़कागांव की बड़ी आबादी बड़े हादसे का शिकार हो जाती. दर्जनों ग्रामीणों ने कंपनी द्वारा विस्फोटक सामग्री भरे हुए वाहन का शहर की ओर से निर्यात आयात का विरोध किया. ग्रामीणों ने मांग की है कि भीड़भाड़ शहर वाले इलाके से इस तरह विस्फोटक सामग्री लेकर गुजरने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version