झारखंड की हहारो नदी में पानी की तेज धार में बह गए दो ट्रैक्टर, टला बड़ा हादसा, मूसलाधार बारिश से बढ़ा जलस्तर

झारखंड में हो रही जोरदार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. हजारीबाग जिले के बड़कागांव में अचानक हहारो नदी का जलस्तर बढ़ने से छह ट्रैक्टर पानी की तेज धार में बह गए. किसी तरह जलस्तर कम होने पर चार ट्रैक्टर निकाल लिया गया, लेकिन दो का कोई पता नहीं चल सका है.

By Guru Swarup Mishra | May 20, 2025 9:06 PM
an image

बड़कागांव (हजारीबाग), संजय सागर-हजारीबाग जिले के बड़कागांव में दो दिनों से बेमौसम बारिश होने से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. बड़कागांव के कांड़तरी मिर्जापुर स्थित हहारो नदी में बालू लदे 6 ट्रैक्टर नदी में डूब गए. इनमें से दो ट्रैक्टर नदी की तेज धार में बह गए, जिनका अब तक पता नहीं चल सका है. नदी में जल स्तर कम होने पर चार ट्रैक्टर को पानी से निकाल लिया गया. इस तरह बड़ा हादसा टल गया.

अचानक शाम में बढ़ गया नदी का जलस्तर


मिर्जापुर एवं कांड़तरी के ग्रामीणों ने बताया कि हहारो नदी में लगभग 10 से अधिक ट्रैक्टर बालू लोड कर रहे थे. अचानक शाम में नदी का जलस्तर बढ़ने लगा. कई ट्रैक्टर चालकों ने आनन-फानन में नदी से ट्रैक्टरों को निकाल लिया. देखते ही देखते नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया. चालक और मजदूर ट्रैक्टर छोड़ कर अपनी जान बचाकर नदी से बाहर निकल गए. उस दौरान 6 ट्रैक्टर नदी की धार में बह गए.

ये भी पढ़ें: Witch Hunting: झारखंड में डायन-बिसाही में दो विधवाओं की गला घोंटकर हत्या के बाद दफनाया, पांच आरोपी अरेस्ट

ये भी पढ़ें: बोकारो में बड़ा हादसा, मां-बेटी समेत चार की तालाब में डूबने से मौत, गम में बदलीं शादी की खुशियां

ये भी पढ़ें: झारखंड: चड़क पूजा हिंसक झड़प मामले में आजसू नेता हरेलाल महतो समेत 9 आरोपी बरी, अदालत ने सुनाया फैसला

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version