संयुक्त सचिव ने की जनजातीय योजनाओं की समीक्षा

जनजातीय कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने किया हजारीबाग जिले का दौरा

By SUNIL PRASAD | August 2, 2025 10:07 PM
an image

हजारीबाग. भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव बृज नंदन प्रसाद ने शनिवार को हजारीबाग जिले का दौरा किया. इस क्रम में संयुक्त सचिव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक हुई. जिसमें उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह मौजूद थे. बैठक में प्रधानमंत्री जनजातीय सशक्तीकरण अभियान एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गयी. संयुक्त सचिव ने योजनाओं की प्रगति, लाभार्थियों की सहभागिता एवं जमीनी स्तर पर हो रहे प्रभाव की जानकारी ली. जिले के वरीय अधिकारियों ने योजनाओं से संबंधित जानकारी दी. योजनाओं के सुचारु संचालन, लक्षित समुदाय तक लाभ पहुंचाने एवं सतत निगरानी की दिशा में उठाये जा रहे कदमों की जानकारी साझा की. संयुक्त सचिव ने प्रधानमंत्री जनमन एवं धरती आबा अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि धरती आबा उत्कृष्ट जनजातीय अभियान में 76 चिन्हित गांवों में 56 शिविर आयोजित किये गये थे. इस शिविर में प्राप्त आवेदनों को निष्पादित किया गया है. पीएम जनमन योजना में आदिवासी बहुल क्षेत्रों में उनके कल्याण के लिए सड़क निर्माण, आवास, पेयजल, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य की जांच की गयी. बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी, संबंधित विभागों के प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version