हजारीबाग. शांतिकुंज हरिद्वार से आयी ज्योति कलश रथयात्रा का प्रज्ञा मंडल नगवां ने शुक्रवार को स्वागत किया. यज्ञ-हवन का कार्यक्रम वेद मंत्रों के साथ किया गया. हवन के बाद इचाक प्रखंड के बोंगा, सिरसी, बरियठ आदि स्थानों पर ग्रामीणों ने दिव्य ज्योति कलश रथयात्रा का गाजे-बाजे के साथ स्वागत कर आरती की. कलशयात्रा में सांसद प्रतिनिधि भगवत प्रसाद मेहता, पंचायत मुखिया उमेश मेहता, मुरली प्रसाद, रवींद्र कुमार, राजेंद्र प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, मंजू देवी, संजू देवी, शकुंतला देवी, करुणा देवी ने कलश यात्रा के उद्देश्य से ग्रामीणों को रूबरू कराया. मौके पर हजारीबाग के उपजोन समन्वयक लखनलाल प्रजापति ने कहा कि आज के दूषित वातावरण को यज्ञ-हवन के माध्यम से शोधित किया जा सकता है. 2026 तक हर घर में यज्ञ-हवन करने की आवश्यकता है. हजारीबाग के पूर्व जिला समन्वयक बृज किशोर सिन्हा ने कहा कि यह ज्योति कलश रथयात्रा इस क्षेत्र के लोगों के लिए आनंद, उत्साह, उन्नति और भाईचारे का संदेश लेकर आयी है. इस अवसर पर राजाराम सिंह, राजेंद्र प्रसाद यादव, लक्ष्मण कुमार, परमेश्वर प्रसाद, बलदेव प्रसाद, बीरबल प्रसाद, विजय कुमार, पम्मी मेहता, कुसुम देवी, चंपा देवी, किरण देवी, वैष्णो देवी, शारदा देवी ने अहम योगदान दिया.
संबंधित खबर
और खबरें