कटकमसांडी. प्लस टू उवि कटकमसांडी में विद्यालय स्तरीय इंटर हाउस खेलो झारखंड 2025 का शुभारंभ शनिवार को हुआ. यह प्रतियोगिता पांच अगस्त तक होगी. पहले दिन एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई. इसमें बालक वर्ग में बिरसा मुंडा हाउस एवं बालिका वर्ग में जतरा भगत हाउस का प्रदर्शन शानदार रहा. विद्यालय के शारीरिक शिक्षा शिक्षक सरोज कुमार मालाकार ने बताया कि इस वर्ष अंडर-14, 17 और 19 के बालक-बालिका खिलाड़ियों के बीच एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल और वुशू खेलों का आयोजन किया जा रहा है. एथलेटिक्स में 100, 200, 400, 800, 1500 व 3000 मीटर की दौड़, 110 एवं 400 मीटर की बाधा दौड़, रिले दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक और भाला फेंक में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. प्रभारी प्रधानाध्यापक मैनेजर नाथ पांडेय ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी.
संबंधित खबर
और खबरें