भगवान शिव के अनोखे भक्त, सावन पूर्णिमा को 35 फीट ऊंचे खूंटे पर खड़े होकर करते हैं आराधना, कौन हैं खूंटा बाबा?

Khunta Baba: सावन में चारों तरफ शिवभक्ति के रंग बिखर रहे हैं. हर भक्त शिव के रंग में रंगा नजर आ रहा है. इनमें एक अनोखा भक्त हैं खूंटा बाबा. वे सावन पूर्णिमा के मेले में हजारीबाग के बड़कागांव के बुढ़वा महादेव मंदिर में खूंटे पर खड़े होकर भगवान शिव की आराधना करते हैं. पिछले साल उन्होंने 31 घंटे तक 35 फीट ऊंचे खूंटे पर खड़े होकर शिवभक्ति दिखायी थी. बाबा भोलेनाथ को अनोखे अंदाज से प्रसन्न करनेवाले कौन हैं खूंटा बाबा? सावन में इस अनोखे भक्त से आपका परिचय कराते हैं.

By Guru Swarup Mishra | July 20, 2025 6:55 PM
an image

Khunta Baba: बड़कागांव (हजारीबाग), संजय सागर-सावन के पवित्र महीने में शिवभक्त बाबा भोले की आराधना में पूरे महीने डूबे रहते हैं. गांव-शहर शिवमय रहता है. भगवान शंकर के भक्त हर जगह मिल जाएंगे, लेकिन कुछ अनोखे शिवभक्त भी होते हैं, जिनकी गहरी आस्था देख आप हैरत में पड़ जाएंगे. हजारीबाग जिले के बड़कागांव के बुढ़वा महादेव मंदिर में हर सावन पूर्णिमा के मेले में एक अनोखे शिवभक्त दिखते हैं. लोग इन्हें ‘खूंटा बाबा’ कहते हैं. खूंटा बाबा का असली नाम बाबा गोवर्धन महतो है. वे बोकारो जिले के तेलो गांव के रहने वाले हैं, लेकिन बड़कागांव के बुढ़वा महादेव की साधना में लीन रहते हैं. पिछले साल सावन पूर्णिमा मेले में खूंटा बाबा ने 31 घंटे तक 35 फीट ऊंचे खूंटे पर खड़े होकर अपनी शिवभक्ति का परिचय दिया था.

कौन हैं खूंटा बाबा?


खूंटा बाबा के भक्त नारायण महतो ने बताया कि खूंटा बाबा की उम्र करीब 48 वर्ष है और वे अविवाहित हैं. बचपन से ही भगवान शंकर के भक्त हैं. इस बार भी बड़कागांव के बुढ़वा महादेव मंदिर में सावन पूर्णिमा मेले में वे खूंटे पर खड़े होकर बाबा की आराधना करेंगे. फिलहाल खूंटा बाबा देवघर गए हुए हैं. सावन पूर्णिमा मेले के दो दिन पहले बुढ़वा महादेव आ जाएंगे. बुढ़वा महादेव में वे तीन दिनों तक आराधना करते हैं.

ये भी पढ़ें: Maha Rudrabhishek: रांची के इस मंदिर में महारुद्राभिषेक, बाबा भोलेनाथ के जयघोष से हुआ शिवमय

भगवान शिव को करते हैं प्रसन्न


खूंटा बाबा 12 वर्ष की उम्र से ही बाबा भोलेनाथ की आराधना कर रहे हैं. वे खूंटे पर खड़े होकर सावन के महीने में भगवान शंकर को प्रसन्न करते हैं. बुढ़वा महादेव मंदिर में साधना एवं आराधना के दौरान इन्हें बुढ़वा महादेव विकास सह शांति समिति के अध्यक्ष दामोदर प्रसाद मेहता, बीगल किशोर महतो, सुधीर कुमार, अरविंद कुमार और अंतू महतो सहयोग करते हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड का वह अहम केस, जिसमें हाईकोर्ट की खंडपीठ ने सुना दिया अलग-अलग फैसला, अब आगे क्या होगा?

ये भी पढ़ें: Jail Adalat: रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में लगी जेल अदालत, कितने बंदी किए गए रिहा?

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version