हजारीबाग. अखिल भारतीय यादव महासभा ने संगठन के सौ वर्ष पूरा होने पर रविवार को जनजागृति अभियान चलाया. हजारीबाग में रेजांगला युद्ध की पवित्र मिट्टी के साथ नगर भ्रमण किया. यादव महासभा की यह स्वर्ण जयंती यात्रा देशभर में भ्रमण कर रही है, जिसका प्रमुख उद्देश्य अहीर समाज को संगठित कर समाज के युवाओं में जागरूकता फैलाने, उनके अधिकारों की रक्षा करने और देश के लिये बलिदान देने वाले अहीर वीरों की गाथा को जन-जन तक पहुंचाना है. वीरों की स्मृति में रेजांगला की धरती से लायी गयी मिट्टी से भरे पवित्र कलश के साथ अखिल भारतीय यादव महासभा ने देशभर में यात्रा पर निकाला है. यह कलश शनिवार की शाम हजारीबाग पहुंचा, जहां भारत माता चौक पर भावपूर्ण स्वागत किया गया. इसके बाद कलश को बड़ा बाजार ग्वाल टोली चौक तक ले जाया गया, जहां सभा का आयोजन कर लोगों को राष्ट्रभक्ति तथा अहीर रेजिमेंट की मांग के प्रति जागरूक किया गया. कलश यात्रा का नेतृत्व अखिल भारतीय यादव महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पीतांबर दास, संयोजक सविता यादव, अशोक यादव, अर्जुन यादव, कुणाल यादव, अमरदीप यादव, शैलेन्द्र यादव, जितेन्द्र यादव, बबलू यादव, अरुण यादव, प्रकाश यादव, कमल गोप, रवि यादव, वरुण यादव, बसंत यादव, राजू गोप, शंभु यादव, जीतू यादव, रवि यादव, बबलू यादव, पवन यादव, बजरंगी यादव आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें