हजारीबाग. प्रधान जिला जज रंजीत कुमार की देखरेख में शुक्रवार को विधिक जागरूकता रथ बरही प्रखंड पहुंचा. इस दौरान बरही प्रखंड कार्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर ग्रामीणों को कानून की जानकारी दी गयी. चीफ डिफेंस काउंसिल मुरली राणा ने बताया कि डीएलएसए की सहायता से गरीब लोग आसानी से न्याय पा सकते हैं. विधिक सेवा प्राधिकार जरूरतमंदों को नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रदान करता है. शिविर में कानूनी जानकारी लेने के लिए टॉल फ्री नंबर 15100 जारी किया गया है. साथ ही सभी को प्री-लिटिगेशन और मध्यस्थता प्रक्रिया से अवगत कराया. इसके अलावे प्रखंड के करियातपुर व कोल्हू पंचायत में भी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पीएलवी विकास पांडे सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें