हजारीबाग के इस स्कूल में 150 से अधिक बच्चों के लिए कम बना भोजन, जम कर मचा हंगामा

पंचायत समिति सदस्य अरविंद साव व मुखिया प्रतिनिधि गुरुदयाल साव ने बताया कि विद्यालय की विधि व्यवस्था काफी लचर है. मंगलवार को विद्यालय में 355 बच्चों का उपस्थिति दर्ज था

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2023 2:08 PM
an image

हजारीबाग जिला के केरेडारी प्रखंड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय पेटो मध्याह्न भोजन में लापरवाही बरतने का मामला प्रकाश में आया है. यहां विद्यालय सचिव व विद्यालय प्रबंधन समिति के लापरवाही से 22 अगस्त को 150 से अधिक बच्चे भूखे रह गये. मध्याह्न भोजन नहीं मिलने पर विद्यालय के बच्चों ने जम कर हंगामा किया. बच्चों ने बताया कि प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सचिव द्वारा बच्चों के उपस्थिति के अनुसार भोजन नहीं बनाया जाता है.

इस कारण आये दिन भोजन घट जाता है. पंचायत समिति सदस्य अरविंद साव व मुखिया प्रतिनिधि गुरुदयाल साव ने बताया कि विद्यालय की विधि व्यवस्था काफी लचर है. मंगलवार को विद्यालय में 355 बच्चों का उपस्थिति दर्ज था, लेकिन मात्र 30 किलो चावल बनाया गया था. इस कारण 150 से अधिक बच्चों का भोजन नहीं मिल सका. इस बारे में बीइइओ नागेश्वर सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. बच्चों को भोजन नहीं मिलना सचिव और प्रबंधन समिति की लापरवाही है. मामले में कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version