हजारीबाग. सदर विधायक प्रदीप प्रसाद की नयी पहल के तहत सरकारी विद्यालयों में पुस्तकालय की स्थापना की जायेगी. प्रत्येक विद्यालय में 120 पुस्तकें दी जायेंगी, जिसमें साहित्य, सामान्य ज्ञान, भारत व विश्व इतिहास, भाषा, खेल, योग और कंप्यूटर से संबंधित पुस्तकें शामिल होंगी. इस योजना में विधायक मद से 1.20 करोड़ रुपये खर्च किया जायेगा. इस योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भारत की समृद्ध साहित्य सामग्री उपलब्ध कराना और ज्ञानवर्द्धन को प्रोत्साहित करना है. इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी और पुस्तकों से लगाव विकसित होगा. सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत से एक-एक विद्यालय का चयन किया गया है. यानी सदर विधानसभा के 61 विद्यालयों में पुस्तकालय की स्थापना होगी.
संबंधित खबर
और खबरें