होली के शालीन गाने सुनिये, अश्लील का विरोध करें

इस त्योहार में अश्लील व फूहड़ गानों ने रंग में भंग कर रखा है

By DEEPESH KUMAR | March 12, 2025 5:42 PM
an image

बरही. होली रंगों के साथ एक शालीन त्योहार है, लेकिन इस त्योहार में अश्लील व फूहड़ गानों ने रंग में भंग कर रखा है. जिधर देखिये फूहड़ गीतों की बौछार है, जबकि समाज के पास एक से बढ़ कर एक परंपरागत होली के गीतों का कलेक्शन है. जिन्हे सुन कर मन मस्ती और उमंग से भर जाता है. बरही में होरी, झुमटा, फागुवा, चौपदी, चैता, चैतरी, जोगिड़ा गाने वाले ग्रामीण कलाकार हैं, जिन्हें सड़क पर बजते अश्लील होली गाने सुन कर शर्मिंदगी महसूस हाेती है. ग्रामीण होली गायक विजय साहू, राजेंद्र साव, राजदेव यादव, दिनेश पांडेय, रघु यादव, बसंत माली, संतोष पंडित, राजेंद्र शाह अपील कर रहे हैं कि सभी होली में परंपरागत शालीन गानों को अपनायें व अशील गानों का खुल कर विरोध करें.

गायक राजदेव यादव कहते हैं कि गायक समाज का मार्गदर्शक होता है. हम गीतों से समाज का मार्गदर्शन करते हैं. गायक अच्छा गाना देगा, तो समाज में अच्छाई आयेगी.

इन ग्रामीण गायकों ने होली के कुछ बेहतरीन गाने गाकर भी सुनाये

आज बिरज में होली रे रसिया, गोरिया घोरा न अबीर, द्वारे पे ठाड़ है कन्हैया, हे उधो पाती लें जा जहवा बसे नंदलाल, घरही कोसिला माता करथी सगुणवा कौने वन रामजी के बिना हे व फागुनवा, तोरी मीठी बोलिया हे रामा तोरी मीठी बोलिया, वृंदावन उड़े रे ग़ुलाल कहियो राधा रानी से…

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version