बरकट्ठा. प्रखंड में उल्लासपूर्ण माहौल में बासंती दुर्गा पूजा व रामनवमी मनायी गयी. बासंती दुर्गा पूजा को लेकर मंडपों में लोगों की भीड़ लगी रही. दशमी में बरकट्ठा समेत विभिन्न गांवों में स्थापित मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया. इससे पहले बेड़ोकला मंदिर से विसर्जन जुलूस निकाला गया. जुलूस विभिन्न क्षेत्रों से होता हुआ जलाशय तक पहुंचा, जहां मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. पूजा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष मोहन पंडित, सचिव प्रकाश पंडित, कोषाध्यक्ष मोहन पंडित, पुजारी दशरथ पंडित, सदस्य अशोक राणा, सुरजदेव पंडित, संजय पंडित, राजेंद्र पंडित, प्रदिप पंडित, लोकन पंडीत, धुपलाल राणा, मनोज राणा, संजय राणा, रामलाल पंडित, राजू पंडित, होरिल पंडित समेत अन्य की भूमिका सराहनीय रही.
संबंधित खबर
और खबरें