Hazaribagh News: हजारीबाग के इस सरकारी कार्यालय में बड़ा हादसा, बारिश के बीच ढह गयी जर्जर चहारदीवारी
Hazaribagh News: हजारीबाग के जीएसटी राजस्व संग्रहण कार्यालय राज्य-कर भवन में जर्जर चहारदीवारी गिरने से बड़ा हादसा हुआ. इससे कार्यालय में असुरक्षा का माहौल बन गया. यह दीवार बारिश के बीच गिरी है. इसकी जानकारी रांची मुख्यालय को दे दी गयी. चहारदीवारी की मरम्मत की मांग की गयी है.
By Rupali Das | July 6, 2025 10:44 AM
Hazaribagh News | हजारीबाग, आरिफ: हजारीबाग के जीएसटी राजस्व संग्रहण कार्यालय राज्य-कर भवन में रविवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. यहां भवन के पिछले हिस्से में स्थित जर्जर चहारदीवारी अचानक ढह गई. इससे लोगों में असुरक्षा बढ़ गई है. जानकारी के अनुसार, हजारीबाग शहर के महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों में से एक जीएसटी राजस्व संग्रहण कार्यालय राज्य-कर भवन के पिछले हिस्से (कचहरी तरफ का भाग) में जर्जर दीवार अचनक पूरी तरह गिर गया.
बारिश के बीच गिरी दीवार
यह घटना हर दिन रूक-रूक कर हो रही बारिश के बीच हुई. बताया जाता है कि यह दीवार बहुत पुरानी और जर्जर हो चुकी थी. लेकिन काफी लंबे समय से कभी भी चहारदीवारीकी कोई मरम्मती नहीं हुई थी. चहारदीवारी गिरने से इसमें लगे ईंट और प्लास्टर झड़कर जमीन पर गिर रहे हैं.
इधर, संबंधित अधिकारियों ने कार्यालय का दीवार गिरने की जानकारी रांची मुख्यालय को दे दी है. इसमें बताया गया है कि पहले की बनी हुई चहारदीवारी काफी जर्जर हो गई है. वहीं, शुरूआती बारिश में जर्जर चहारदीवारी गिरकर धाराशायी हो गई है. इससे राज्य-कर भवन परिसर में असुरक्षा बढ़ी है. परिसर के अंदर दर्जनों पुरानी गाड़ियां खड़ी हैं.
वहीं, चेकिंग के दौरान अधिकारियों की ओर से पकड़ी गई विभिन्न तरह की सामान लोडेड गाड़ियों को परिसर में खड़ा कर सुरक्षित रखा जाता है. लेकिन दीवार के टूट जाने से गाड़ियों में रखे सामान और अन्य चीजों का रख-रखाव असुरक्षित हो गया है. इसकी मरम्मती या फिर नये सिरे से चारदिवारी के निर्माण कार्य करने को लेकर विभाग से मांग की गई है.