हजारीबाग. मलेरिया दिवस के अवसर पर जिला टास्क फोर्स की बैठक सिविल सर्जन कार्यालय में हुई. मौके पर सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह ने कहा कि मलेरिया को जड़ से समाप्त करना है. इसके लिए किये जा रहे प्रयासों पर सभी ध्यान दें. मलेरिया की रोकथाम तथा जन जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार किया जाये, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके. जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ एसके सुबोध ने कहा कि हजारीबाग में वर्ष 2024 में 3,03,353 लोगों की जांच की गयी थी, जिसमें 208 में मलेरिया के लक्षण मिले थे. उनमें से 169 लोगों में मलेरिया केल्सीपेरम पाया गया था. सभी 208 लोगों इलाज के बाद स्वस्थ हैं. इस दौरान मलेरिया से बचने के लिए कई उपाय बताये गये. बैठक में नगर आयुक्त, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला आसीएम पदाधिकारी, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, मैमूर सुल्तान, गहेंद्र पाल, रामाशंकर, फैयाज आलम आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें