जयश्री राम के बोल के साथ निकाला मंगला जुलूस

रामभक्तों ने जगह-जगह शस्त्र परिचालन के खेल दिखाये.

By DEEPESH KUMAR | April 1, 2025 9:45 PM
feature

हजारीबाग. हजारीबाग शहर में देर शाम तीसरा मंगला जुलूस निकाला गया. कई अखाड़ों ने जुलूस निकाला, जिसमें शामिल लोगों ने अपने-अपने मुहल्लों का भ्रमण किया. इस दौरान रामभक्त अपने हाथों में महावीर ध्वज लिये हुए थे. रामभक्तों ने जगह-जगह शस्त्र परिचालन के खेल दिखाये. लाठी के हैरतअंगेज करतब दिखाये. बीच-बीच में जयश्रीराम और बजरंग बली के जयकारे लगाते रहे. रामभक्तों का उत्सह चरम पर था. क्या बच्चे, क्या बड़े सभी अपनी कला का प्रदर्शन करने को आतुर दिखे. इससे पहले बड़ा अखाड़ा, हनुमान मंदिर सहित अन्य जगहों पर महावीरी झंडा के साथ पूजा-अर्चना की गयी. न्यू एरिया, खिरगांव, छोटा ग्वालटोली बड़ा अखाड़ा, मटवारी, देवांगना, कोर्रा, मालवीय मार्ग, लाखे, ओरिया, चानो समेत सभी अखाड़ों द्वारा जुलूस निकाला गया. जय प्रकाश मार्ग के बच्चों ने जुलूस निकाल कर प्रभु श्री राम के प्रति अपनी आस्था दिखायी.सदर विधायक प्रदीप प्रसाद भी कई अखाड़ों के मंगल जुलूस में शामिल हुए. बड़ा अखाड़ा के महंत विजयानंद दास, रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्षों, विभिन्न अखाड़ों के सदस्यों ने सभी अखाड़ा समिति के सदस्यों का अलग-अलग स्थानों पर स्वागत किया. इधर, प्रशासन भी मंगला जुलूस को लेकर मुस्तैद नहर आया. मंगला जुलूस के मद्देनजर सीआरपीएफ, जैप और जिला पुलिस बल को मुख्य चौक-चौराहों पर तैनात किया गया था. जिला प्रशासन लगातार जुलूस की निगरानी करता रहा. सदर थाना में मुख्य चौक-चौराहों की हर गतिविधि पर नजर सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही थी. सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार सिंह इसकी निगरानी कर रहे थे. जिला प्रशासन के अपर समाहर्ता संतोष सिंह, सदर सीओ मयंक भूषण ने सभी चौक-चौराहों पर घूम-घूम कर तैनात पुलिस फोर्स का निरीक्षण किया. इसके अलावा एसपी, सदर एसडीपीओ, सदर इंस्पेक्टर समेत कई पुलिस पदाधिकारी झंडा चौक, अशोक चौक, कोलटैक चौक, पंचमंदिर चौक, ग्वाल टोली चौक लगातार गश्त कर करते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version