रामनवमी महासमिति के कई पूर्व अध्यक्ष सम्मानित

सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनेगी रामनवमी

By SALLAHUDDIN | April 2, 2025 6:02 PM
an image

सप्तमी दिन 101 अखाड़ाधारी होंगे सम्मानित : बसंत यादव

हजारीबाग. हजारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनेगी. सप्तमी के दिन जिले भर के 101 अखाड़ा धारियों को सम्मानित किया जायेगा. वहीं, अस्त्र-शस्त्र चालन का प्रदर्शन होगा. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगी सम्मानित होंगे. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक भगवा झंडा लहरेगा. ये बातें रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष बसंत यादव ने कही है. रामनवमी महासमिति कार्यालय में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित किया गया. बसंत यादव ने माला पहना कर एवं भगवा गमछा देकर उनका स्वागत किया. श्री यादव ने कहा महासमिति सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित किया जायेगा. दसवीं को ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले अखाड़ाें में शामिल महिला-पुरुष, बच्चे, बूढ़े, नौजवान की सुविधा के लिए पेयजल, जलपान एवं शौचालय की व्यवस्था होगी. अन्य वक्ताओं ने क्लबों का पंजीकरण करने पर जोर दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वर्गीय मंजीत यादव की याद में दो मिनट का मौन रखा गया.

सम्मानित होने वाले पूर्व अध्यक्ष :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version