कई सामाजिक संगठनों ने लगाये स्टॉल

रामभक्तों के बीच गुड़ एवं चना वितरण किया और जुलूस में घायल हुए लोगों का प्राथमिक उपचार किया.

By SALLAHUDDIN | April 8, 2025 6:34 PM
an image

हजारीबाग. ओम आरोहणम् संस्थान ने झंडा चौक में सेवा शिविर लगाया. रामभक्तों के बीच गुड़ एवं चना वितरण किया और जुलूस में घायल हुए लोगों का प्राथमिक उपचार किया. संस्थापिका शेफाली गुप्ता ने कहा कि रामभक्तों की सेवा दिनभर की गयी. शेफाली गुप्ता ने फूलों की वर्षा कर जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया. फ्रेंड्स ग्रुप ने भक्तों के लिए चना, पेयजल की व्यवस्था की थी. जुलूस में घायल हुए लोगों का प्राथमिक उपचार भी किया. जुलूस में शामिल भक्तों को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रहे पुलिस के जवानों के बीच भोजन के पैकेट का वितरण किया. फ्रेंड्स ग्रुप के संरक्षक भैया अभिमन्यु प्रसाद, अध्यक्ष सुनील गुप्ता, गुरुकुल के निदेशक जेपी जैन, पवन खंडेलवाल, रवि प्रकाश अग्रवाल, कृष्णा गुप्ता, रोमी सलूजा, गुलशन कुमार, राजीव गुप्ता उर्फ लड्डू, राजन गुप्ता, मनोज सिन्हा, दिनेश नाटाणी, कपिल जैन, राकेश गुप्ता सचिन कुमार, राजीव कुमार एवं अन्य युवाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हजारीबाग यूथ विंग ने घायल रामभक्तों की सेवा की. यूथ विंग ने सामाजिक सेवा की. जुलूस में चोटिल कई राम भक्तों को सदर अस्पताल पहुंचाया. इसमें संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, अध्यक्ष करण जायसवाल, सचिव रितेश खंडेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य सनी देव, सोनू, शानू सहित कई लोगों की भूमिका सराहनीय रही. सांसद सेवा केंद्र स्टॉल में श्रद्धालुओं के बीच पानी, चना का वितरण किया गया. जरूरतमंदों को मेडिकल सहायता दिलायी. झंडा चौक स्थित सांसद सेवा कार्यालय के बाहर स्टॉल लगाया गया. सांसद मनीष जायसवाल ने सेवा केंद्र के ऊपर से राम भक्तों पर पुष्प वर्षा की और उत्साह बढ़ाया. मंगलवार की सुबह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल ने भी सांसद सेवा केंद्र से जुलूस में शामिल रामभक्तों और श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया. इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद, एकल आरोग्य फाउंडेशन, भारत मैत्री संघ, अभाविप सहित दर्जनों सामाजिक संगठनों ने स्टॉल लगा कर रामभक्तों को सेवा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version