2-4 दिनों में बाजारों में बेचते हैं फूल
किसान सोहन टुडू, रोहित टुडू और अशोक मुर्मू ने गेंदा फूल की खेती के अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि वे पहली बार फूल की खेती कर रहे हैं. शुरुआत में उन्हें लगा ही नहीं था कि इस क्षेत्र में फूल की खेती सफल होगी. लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और खेत में कड़ी मेहनत की, जिसका उन्हें फल भी मिला. किसानों ने बताया कि वे प्रति 2-4 दिनों में फूल बाजारों में बेचकर अच्छा लाभ कमा रहे हैं.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
शादी के सीजन में होता है अधिक मुनाफा
मानव विकास संस्था के सचिव बीरबल प्रसाद ने बताया कि यहां के किसान गेंदा के फूलों को बरकट्ठा, बगोदर और हजारीबाग के बाजारों में बेचते हैं. बाजार में 40 से 50 रुपए प्रति किलो की दर से फूल बिक जाते हैं, जिससे इन किसानों को बढ़िया मुनाफा होता है. इसके अलावा शादी के सीजन में फूलों की मांग काफी बढ़ जाती है. इस दौरान किसानों को और भी अधिक मुनाफा मिलता है. इधर इन किसानों को देखकर अन्य किसान भी प्रेरित हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें
खुशखबरी: झारखंड के इस रेलवे स्टेशन पर बनेगा इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग पॉइंट, हर कोई उठा सकेगा लाभ
झारखंड का सबसे लंबा पुल पर्यटकों को कर रहा आकर्षित, इसकी खूबसूरती देख आप हो जायेंगे मोहित
युवाओं को नौकरी और स्व-रोजगार के लिये मिलेगा फ्री कौशल प्रशिक्षण, ऐसे करें अप्लाई