शहीद संदीप पाल का शहादत दिवस मनाया गया

पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन हजारीबाग ने मंगलवार को शहीद संदीप पाल का तीसरा शहादत दिवस मनाया.

By VIKASH NATH | May 27, 2025 11:40 PM
an image

27हैज102में- शहीद संदीप पाल को श्रद्धाजंलि देते लोग हजारीबाग. पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन हजारीबाग ने मंगलवार को शहीद संदीप पाल का तीसरा शहादत दिवस मनाया. एसोसिएशन के सदस्यों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. शहीद जवान संदीप पाल हजारीबाग इमली कोठी निवासी जय नंदन पाल के छोटे पुत्र थे. वर्ष 2013 में आर्मी के मराठा लाइट इनफेंट्री मे वे भर्ती हुए थे. 27 मई 2022 को लद्दाख गोरेपिपी सेक्टर में गाड़ी पलट जाने से शहीद हो गए थे. 29 मई 2022 को इनका अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ हजारीबाग में हुआ था. एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद ओझा ने कहा कि शहीद कभी मरते नहीं, वे हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं. सचिव अवध कुमार भारती ने कहा कि ये धरती जब तक रहेगी, तब तक लोग शहीद संदीप पाल को श्रद्धाजंलि अर्पित करते रहेंगे. श्रद्धांजलि देने वालों में शहीद के पिता जयनंदन पाल, भाई मनीष पाल, कैप्टन अवध कुमार भारती, रामनंदन मिश्रा, भोलानाथ प्रसाद, शिवनंदन कुमार समेत कई समाजसेवी एवं ग्रामीण शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version