विस्थापितों की समस्याएं दूर कर विकास की ओर कदम बढ़ायें : आयुक्त
हजारीबाग. एनटीपीसी कोल खनन परियोजना के विस्थापितों की समस्याओं के समाधान को लेकर शुक्रवार को आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में आयुक्त पवन कुमार ने कहा कि समाज की प्रगति, आर्थिक समृद्धि और लोगों की भलाई के लिए विकास जरूरी है. लेकिन जिनकी ज़मीन पर विकास हो रहा है, उन स्थानीय निवासियों और प्रभावित लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज नहीं किया जाये. उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए विकास की ओर कदम बढ़ायें. बैठक एनटीपीसी कोल खनन परियोजना के विस्थापितों की समस्याओं के समाधान को लेकर आहूत थी. आयुक्त ने कहा जिन लोगों की ज़मीन पर खनन हो रहा है, उन्हें अपनी आजीविका, भूमि और प्राकृतिक संसाधनों से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. विकास की सभी पहलुओं में विस्थापितों के हितों का भी ध्यान रखा जाये. साथ ही उन्हें उचित मुआवजा, रोजगार के अवसर और संभावित भूमि पुनर्वास जैसे विकल्प की व्यवस्था की जाये.
तीन-चार समितियां गठित करने का निर्णय :
बैठक में आयुक्त को विस्थापितों की कई समस्याओं से अवगत कराया गया. इनमें 2.2 बाइपास रोड का निर्माण नहीं हो पाना, उचित मुआवजा की राशि नहीं मिलना, स्थानीय विस्थापित लोगों को रोजगार नहीं मिलना, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, धार्मिक स्थल आदि का पुनर्स्थापन, हेवी मशीनरी के उपयोग या ब्लास्टिंग के इस्तेमाल से स्थानीय लोगों को होने वाली समस्या, रोड एक्सीडेंट होने पर आश्रितों को उचित मुआवजा मिलने में हो रही समस्या या उचित मुआवजा निर्धारित नहीं होने, खनन से होने वाले प्रदूषण, पानी की समस्या सहित अन्य समस्याएं शामिल हैं. इन सारी समस्याओं को देखते हुए आयुक्त ने उपायुक्त एवं उपस्थित प्रतिनिधियों से विचार कर तीन से चार समितियां गठित करने पर बल दिया. कमेटी प्रत्येक माह संबंधित समस्याओं का सर्वे कर उचित समाधान निकालेगी. इसके उपरांत इन समस्याओं का निराकरण किया जायेगा.प्रशासन और एनटीपीसी के बीच हो बेहतर समन्वय :
आयुक्त पवन कुमार ने कहा कि समस्याओं के बेहतर समाधान के लिए आपसी विवाद को दूर किया जाये. स्थानीय प्रशासन, जन प्रतिनिधि और एनटीपीसी परियोजना के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाये, ताकि विस्थापितों और एनटीपीसी अधिकारियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. तालमेल से समस्याओं का उचित समाधान निकाला जा सकता है. उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि सारी समस्याओं के निराकरण के लिए आयुक्त के निर्देश पर जल्द समिति गठित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है