नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार

थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई.

By PRAVEEN | June 8, 2025 9:20 PM
an image

कटकमसांडी. थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई. इसे लेकर भुक्तभोगी परिवार ने रविवार को थाना में आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. जानकारी के अनुसार सात जून की सुबह करीब 11:30 बजे नाबालिग अपने घर से शौच के लिए निकली. इसी दौरान नवादा श्रीनगर गांव निवासी शुभम कुमार दुबे, सुमित कुमार दुबे (दोनों के पिता गणेश दुबे) और शनि कुमार दुबे (पिता कृष्णा कुमार दुबे) ने चाकू का भय दिखाकर नाबालिग का अपहरण कर लिया. इसके बाद नाबालिग को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर सामूहिक दुष्कर्म किया. युवकों ने नाबालिग को धमकी दी कि अगर इस घटना के बारे में परिवार के किसी भी व्यक्ति को बताया तो तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे. इधर, नाबालिग के परिजन खोजबीन कर रहे थे. इसी क्रम में परिजन मंदिर के बगल वाले खाली पड़े मकान में पहुंचे, तो देखा वहां नाबालिग बेसुध अवस्था में पड़ी है. परिजन उसे उठाकर घर ले आये. पूछने पर उसने डरते हुए सारी घटना बतायी. कटकमसांडी थाना प्रभारी राज वल्लभ कुमार ने बताया कि नाबालिग की मां की शिकायत पर एससी-एसटी अधिनियम तथा पोक्सो अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग भेज दिया गया है. साथ ही एक अभियुक्त सुमित कुमार दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य दोनों अभियुक्तों की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version